Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKaun Banega Crorepati 16 Contestant Ritika Singh Shocks Amitabh Bachchan with the Gen Z dating terms KBC 16

Gen Z के इन शब्दों काे सुन चकराया अमिताभ बच्चन का सिर, KBC 16 के कंटेस्टेंट से बोले- पागल कर दिया आपने हमको

  • अमिताभ बच्चन Gen Z के डेटिंग टर्म्स सुनकर हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि उन्हें ये वाली पीढ़ी समझ ही नहीं आती है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Sep 2024 07:09 AM
share Share

‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के सेट पर रितिका कुमारी ने अमिताभ बच्चन को Gen Z के डेटिंग टर्म्स का मतलब समझाया। दरअसल, जब अमिताभ ने रितिका से उनकी हॉबी के बारे में पूछा तब रितिका ने बताया कि उन्हें अपने दोस्तों को सलाह देना बहुत पसंद है। रितिका बोलीं, “मुझे अपने दोस्तों को रिलेशनशिप पर सलाह देना बहुत पसंद है क्योंकि आज के युवाओं को रिलेशनशिप में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जैसे बेंचिंग, घोस्टिंग, ब्रेडक्रंबिंग…।”

क्या बोले अमिताभ?

Gen Z के डेटिंग टर्म्स से अनजान अमिताभ, रितिका से मजाकिया अंदाज में पूछते हैं, “ब्रेडक्रंबिंग का मतलब रोटी खाना?” यह सुनकर सब हंसने लगते हैं। वहीं रितिका उन्हें इस शब्द का मतलब बताती हैं। रितिका कहती हैं, “सर ब्रेडक्रंबिंग का मतलब यह होता है कि लड़का लड़की को हिंट देता है, लड़की लड़के को हिंट देती है.. लेकिन वे किसी को भी ये नहीं बताते कि वे रिलेशनशिप में हैं।”

अमिताभ को रितिका ने बताए ये शब्द

अमिताभ हैरान रह गए। उन्होंने कहा, “अगर हमको कभी अवसर मिला तो क्या बोलेंगे हम, ए आप डेल्विस ब्रेड खाएंगे क्या?” इस पर रितिका बोलीं, “सर Gen Z हर बार अलग-अलग शब्द इस्तेमाल करती है। अब देखिए घोस्टिंग का मतलब इग्नोर करना... जैसे आप मेरे दोस्त हैं.. आप मुझे मैसेज कर रहे हैं, लेकिन मैं लगातार आपको इग्नोर कर रही हूं। सिचुएशनशिप का मतलब, हम दोनों रिलेशनशिप में तो हैं, लेकिन हम दोनों एक-दूसरे के लिए कमिटेड नहीं हैं। आखिरी है बेंचिंग, इसका मतलब, एक बेंच है लंबी-सी, उसपर आप और मैं बैठे हैं, और वहां एक और लड़का बैठा है, मान लीजिए अभिषेक बच्चन। तो, सर मैं आप के साथ तो हूं, पर मेरा बैकअप प्लान अभिषेक बच्चन हैं…।”

पागल कर दिया आपने हमको देवीजी- अमिताभ

अमिताभ हंस पड़े। वह कहने लगे कि वह नई पीढ़ी को कभी नहीं समझ पाएंगे। इसके बाद अमिताभ, रितिका के माता-पिता से कहते हैं, “भाईसाहब, आप इन्हें कैसे निभाते हैं अपने घर पर, माताजी तो अभी बहुत प्रसन्न लग रही हैं...जिस दिन बेंचिंग वेंचिंग हो गया तो सब निकल जाएगा...(हंसते हुए) पागल कर दिया आपने हमको देवीजी।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें