Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीkaun Banega crorepati 16 contestant rakshinda tells she was kleptomaniac she felt good after stealing things

KBC 16 कंटेस्टेट ने अमिताभ बच्चन को बताई अजीब बीमारी, चीजें चुराकर मिलता था सुख

  • केबीसी 16 के लेटेस्ट एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन को अपनी अजीब बीमारी के बारे में बताया। इस बीमारी में उन्हें छोटा-मोटा सामान चुराकर खुशी मिलती थी। उन्हें इस साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम को कंट्रोल करने में उनके पति ने मदद की।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 03:41 AM
share Share

कौन बनेगा करोड़पति 16 के रीसेंट एपिसोड में अमिताभ बच्चन और कंटेस्टेंट रक्षिंदा के बीच मजेदार बातचीत हुई। रक्षिंदा ने बातों-बातों में कि उन्हें एक ऐसी बीमारी थी जिसमें उन्हें सामान चुराकर मजा आता था। यह बीमारी ठीक हुए 15 साल हो चुके हैं लेकिन वह काफी परेशान रहीं। बिग बी ने रक्षिंदा की बात सुनकर उनके मजे लिए।

रक्षिंदा के साथ बिग बी की मजेदार बातचीत

कंटेस्टेंट रक्षिंदा ने बताया कि वह होम मिनिस्ट्री में काम करती हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन के सामने अपना परिचय शायरी में दिया। उनके जवाब में अमिताभ बच्चन ने भी शायरी सुनाई। रक्षिंदा और बिग बी के बीच मजेदार बातचीत हुई। उन्होंने अपनी फिल्म कभी-कभी का डायलॉग सुनाया और केबीसी टीम से चाय मंगवाई। रक्षिंदा ने बिग बी के साथ चाय पी और गेम आगे बढ़ा।

रक्षिंदा बोलीं, मैं सिक्का नजर बचा के उठा लेती

कई सवालों के जवाब देने के बाद अमिताभ बच्चन ने रक्षिंदा को गोल्ड क्वॉइन दिया। इस पर वह बोलीं कि अगर अमिताभ बच्चन ये सोने का सिक्का नहीं देते तो वह इसे उड़ा लेतीं। रक्षिंदा बोलीं, 'अच्छा हुआ सर आपने मुझे ये दे ही दिया वर्ना देर-सवेर मैं इसे उठा ही लेती नजर बचा के।'

चीजें उठाने में मिलता था मजा

अमिताभ बच्चन हैरान हो गए और पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा। इस पर रक्षिंदा ने बताया कि उन्हें क्लेप्टोमेनिया (चोरी करने की) बीमारी थी। उन्होंने बताया, 'सर दरअसल मुझे कई साल क्लेप्टोमेनिया की बीमारी रही है। बस एक कुलबुलाहट होती थी कि कोई सामान उठा लो। उसमें मैं अपने आप को बहुत अच्छा महसूस करती थी कि मैंने दुनिया की नजर बचा के कुछ उठा लिया। चीजें बहुत छोटी-मोटी होती थीं लेकिन वो जो एक अहसास होता था कि देखो लोगों की नजर बचा के कुछ उठा लिया। सर मैंने कई साल इस बीमारी को झेला है।'

पति की मदद से दूर हुई बीमारी

अमिताभ बच्चन ने रक्षिंदा से पूछा, 'अभी तो ठीक हैं ना आप?' उन्होंने मजाक में अपनी अंगूठी-घड़ी भी चेक की और बोले, अब तक तो हम सही सलामत हैं। रक्षिंदा ने बताया कि वह इस बीमारी से उबर चुकी हैं। इसमें उनके पति ने काफी मदद की। वह हर वक्त उन पर नजर रखते थे कि वह कुछ उठा न लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें