KBC 16: क्या आपको पता है बोनी कपूर का असली नाम, कंटेस्टेंट ने गलत जवाब देकर गवां दी इतनी रकम
- केबीसी 16 की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट रचित कुमार के साथ हुई, जो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। रचित एमपी पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल हैं। रचित ने खेल की शुरुआत बेहद ही शानदार तरीके से की। लेकिन वो बोनी कपूर से जुड़े सवाल पर अटक गए।
'कौन बनेगा करोड़पति 16' इस काफी सुर्खियों में बना हुआ है। लोगों को मालामाल करने वाला ये लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। शो पर कई कंटेस्टेंट जहां पैसे जीतने आते हैं तो कई केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन से मिलने की ख्वाहिश लिए। इस शो से अब तक कई कंटेस्टेंट लाखों की रकम जीतकर जा चुके हैं। ऐसे में बीता एपिसोड भी काफी दिलचस्प रहा। शो की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट रचित कुमार के साथ हुई, जो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। रचित एमपी पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल हैं। रचित ने खेल की शुरुआत बेहद ही शानदार तरीके से की। उन्होंने अपनी दो लाइफ सुपर सवाल और दुगनास्त्र की मदद से 3 लाख 20 हजार रुपये जीत लिए। लेकिन वो 6 लाख, 40 हजार रुपये के सवाल पर अटक गए। ये सवाल श्रीदेवी के पति बोनी कपूर से जुड़ा था। आइए जानते हैं क्या था वो सवाल?
बोनी कपूर के असली नाम के सवाल पर अटके रचित
केबीसी 16 के कंटेस्टेंट रचित कुमार ने 50 हजार रुपये की धनराशि जीतने के बाद से ही लाइफलाइन यूज करना शुरू कर दिया था। इसके बाद बिग बी ने 6 लाख, 40 हजार रुपये के लिए रचित से जो सवाल किया उसका जवाब उन्होंने गलत दिया। उन्होंने पूछा, 'अनिल कपूर के भाई और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर का पहला असली नाम क्या है।' रचित को जवाब मालूम नहीं था, तो उन्होंने 'ऑडियंस पोल' का इस्तेमाल किया। लेकिन जनता भी उनकी मदद नहीं कर सकी। जनता ने सबसे ज्यादा वोट ऑप्शन C-अनीश को दिया। जबकि सही उत्तर ऑप्शन B-अचल कपूर था। ऐसे में गलत जवाब देने की वजह से रचित अपने साथ सिर्फ लाख 20 हजार रुपये की राशि ही ले जा सके।
रचित का हुआ था खतरनाक एक्सीडेंट
शो के दौरान रचित कुमार ने अपनी पर्सनल लाइफ के लेकर भी कई सारी बातें बिग बी से शेयर की। उन्होंने बताया कि एक बार उनका बेहद खतरनाक एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उनके घुटने की हड्डी टूट गई और कई फ्रैक्चर आए। ऐसे में उनकी मां ने उनका ध्यान राखा जो खुद पैरालाइज थीं। इसके बाद भी उन्होंने मेरा ध्यान रखा। ये सुनकर अमिताभ बच्चन भी हैरान थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।