Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीkaun Banega crorepati 16 contestant alka requests Amitabh bachchan to touch his beared

मैं आपकी दाढ़ी छूना चाहती हूं, केबीसी 16 कंटेस्टेंट की अजीब रिक्वेस्ट पर क्या बोले अमिताभ बच्चन, देखें

  • KBC 1: केबीसी के कंटेस्टेंट्स हॉटसी पर पहुंचकर अक्सर मजेदार बातें करते दिखते हैं। इस बार उत्तर प्रदेश की अल्का सिंह ने अमिताभ बच्चन की दाढ़ी छूने की रिक्वेस्ट कर डाली।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 12:08 PM
share Share
Follow Us on

कौन बनेगा करोड़पति होस्ट अमिताभ बच्चन और हॉटसीट के मेहमानों के बीच हर सीजन में मजेदार बातचीत सुनने को मिलती है। रीसेंट एपिसोड में कंटेस्टेंट अलका सिंह ने बिग बी से अजीब फरमाइश कर दी। पहले तो वह हॉटसीट पर पहुंचकर रो पड़ीं। कुछ देर गेम खेलने के बाद अलका ने अमिताभ बच्चन से कहा कि वह उनकी दाढ़ी छूना चाहती हैं। बिग बी ने भी अलका को इंट्रेस्टिंग जवाब दिया।

हॉट सीट पर रो पड़ीं अल्का

केबीसी 16 फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतने के बाद बलिया उत्तर प्रदेश की अलका सिंह हॉटसीट पर पहुंची तो रो पड़ीं। अमिताभ बच्चन ने उन्हें आंसू पोछने के लिए टिशू पेपर दिया। अमिताभ बच्चन बोले कि लोग अक्सर हॉट सीट पर आकर रोने लगते हैं। इस पर अलका बोलीं कि वह इतना भी नहीं रोई हैं। बिग बी इस बात पर उनसे सॉरी बोलते हैं तो अलका ने उन्हें 'गुडबॉय' कहा। इस पर बिग बी लोगों के सामने बोले कि वह 82 साल के हैं और अलका उन्हें बॉय बोल रही हैं।

अलका ने की दाढ़ी छूने की रिक्वेस्ट

अमिताभ बच्चन को जब पता चला कि अलका 24 साल की हैं और भारतीय पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर का काम करती हैं तो वह काफी खुश हुए। गेम में आगे बढ़ने पर अलका ने अमिताभ बच्चन से अनोखी रिक्वेस्ट की। वह बोलीं, आपको अजीब लग सकता है लेकिन मैं आपकी दाढ़ी छूना चाहती थी। अमिताभ बच्चन बोले कि वह उनकी जगह अपने भाई या पिता की दाढ़ी क्यों नहीं छू लेतीं। इस पर अल्का बोलीं, मेरे भाई क्लीनशेव हैं और उनके पिता की भी दाढ़ी नहीं है।

बिग बी ने किया बहाना

अब अमिताभ बच्चन ने बचने के लिए जवाब दिया, जब आपके भाई 82 साल के हो जाएंगे और उनकी दाढ़ी सफेद हो जाएगी तो आप उसको टच कर सकती हैं। फिर बिग बी ने कहा कि वह शो के आखिर में उनकी दाढ़ी छू सकती हैं। इस पर अल्का बोलीं कि वह बहाना बना रहे हैं। अलका शो से 320000 रुपये की धनराशि जीतकर ले गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें