Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKaun Banega Crorepati 16 Amitabh Bachchan urges doctors to help in treating Vinay Bhute undiagnosable disorder KBC 16

KBC 16 के मंच पर पहुंचे विनय बोले- नहीं है उनकी बीमारी का कोई इलाज, अमिताभ बच्चन ने यूं की मदद

  • ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ का लेटेस्ट एपिसोड चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में हॉटसीट पर पहुंचे विनय दत्तात्रेय भूटे ने अपनी दर्दनाक बीमारी के बारे में बताकर अमिताभ बच्चन को इमोशनल कर दिया।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 Oct 2024 09:21 AM
share Share
Follow Us on

‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के लेटेस्ट एपिसोड में हॉटसीट पर एक ऐसा शख्स आया जिसे एक दुर्लभ बीमारी है। ऐसी बीमारी जिसका कोई इलाज नहीं है। इस शख्स का नाम विनय दत्तात्रेय भूटे है। विनय ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को बताया कि यहां आना उनका सपना था। वह फिलहाल बेरोजगार हैं क्योंकि उन्हें ऐसी दुर्लभ बीमारी जिसका इलाज किसी डॉक्टर के पास नहीं है।

‘बीमारी को झेलने से अच्छा मर जाना है’

विनय ने अमिताभ से कहा, “मैं तेज आवाज नहीं सुन सकता। मैं अक्सर बेहोश हो जाता हूं। मेरा संतुलन बिगड़ जाता है। मैं पिछले सात साल से इस बीमारी से जूझ रहा हूं। हमने कई डॉक्टरों से सलाह ली है, लेकिन वे इसका इलाज नहीं कर पाए। मुझे लगता है कि इस दर्दनाक बीमारी को झेलने से ज्यादा अच्छा मर जाना है। कम से कम बुढ़ापे में मेरी मां को मेरी देखभाल तो नहीं करनी पड़ेगी। मैंने एक बार अपनी मां से मदद भी मांगी थी ताकि मैं अपनी जिंदगी खत्म कर सकूं।”

अमिताभ ने ऐसे की विनय की मदद

विनय की बातें सुनने के बाद अमिताभ बच्चन इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा, “शो देख रहे सभी डॉक्टर्स से मैं रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि अगर आप इस बीमारी के बारे में जानते हैं और आपको इसके इलाज के बारे में कुछ भी पता है तो कृपया हम से संपर्क करें। हमें आपकी मदद करके खुशी होगी, विनय।”

कितने सवालों का सही जवाब दे पाए विनय?

विनय ने पांच सवालों के सही जवाब देकर पहला पड़ाव आसानी से पूरा कर लिया। हालांकि, विनय सुपर सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए और आगे बढ़ने का मौका खो बैठे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें