Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीkaun Banega crorepati 16 Amitabh Bachchan says patni ke saamne haar maan lena chahiye

KBC 16: पत्नी के सामने हार मान लेनी चाहिए, अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट को बताई अंदर की बात

  • कौन बनेगा करोड़पति के रीसेंट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने एक कंटेस्टेंट को सलाह दी कि उन्हें पत्नी की बात हमेशा मान लेनी चाहिए।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 01:55 PM
share Share
Follow Us on

जया बच्चन अपने घर की बॉस हैं, यह बात उनके बच्चे और अमिताभ बच्चन कई बार हिंट कर चुके हैं। केबीसी में भी यह बात वह अक्सर जाहिर कर देते हैं। अब कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी की एक हसबैंड-वाइफ कपल से मजेदार बातचीत दिखाई दी। उन्होंने पति-पत्नी की मीठी नोकझोंक सुनी। साथ ही पति को सलाह दी की पत्नियों के सामने उनकी हर बात मान लेनी चाहिए क्योंकि वे कभी गलत नहीं होतीं।

हॉट सीट र पहुंचकर जताई खुशी

केबीसी 16 में हर्षित भूटानी को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। इस पर वह और उनकी पत्नी एक-दूसरे को सैल्यूट करते दिखे। हर्षित को ऐसा करते दिख अमिताभ बच्चन ने इस पर सवाल किया। हर्षित ने जवाब दिया कि वह काफी समय से हॉट सीट तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। अब उनका सपना सच हो गया है तो खुश हैं। हर्षित और उनकी पत्नी दोनों के बीच शर्त लगी थी कि हॉटसीट तक कौन पहले पहुंचेगा।

पत्नी हमेशा सही होती है

हर्षित ने हॉट सीट से अपनी वाइफ से कहा कि आखिर वह पहुंच ही गए। इस पर उनकी वाइफ बोलीं कि उन्होंने हर्षित को शो के लिए ट्रेनिंग दी थी। दोनों की बातचीत देखकर अमिताभ बच्चन ने हर्षित को सलाह दी की पत्नी ही सही होती है। वह बोले, पत्नी के सामने हार मान लेना चाहिए हमेशा, वो हमेशा सही होती है। इसके बाद बोले, अंदर की बात आप और हम तो जानते हैं ना।

पति नहीं लेते गिफ्ट

हर्षित की पत्नी ने अमिताभ बच्चन से कहा, बहुत सी पत्नियां शिकायत करती हैं कि उनके पति गिफ्ट नहीं देते लेकिन मेरे पति मुझसे कुछ नहीं लेते। बोलते हैं, इतना खर्च क्यों करवाना। इसलिए ये सोने का सिक्का मुझे देने के बजाय आप उन्हें देंगे तो ज्यादा अच्छा लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें