Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKaun Banega Crorepati 16 Amitabh Bachchan reveals he is scared of riding bikes recalls Muqaddar Ka Sikandar incident

Amitabh Bachchan को बाइक चलाने से लगता है डर, मुकद्दर का सिकन्दर का सुनाया किस्सा, कहा- मैं बहुत डरा हुआ था जब…

  • कौन बनेगा करोड़पति 16 के होस्ट अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक एपिसोड में बाइक चलाने के अपने डर के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें बाइक चलाने से बहुत डर लगता है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 07:26 AM
share Share

कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन के साथ डॉ राघवेंद्र नजर आए। राघवेंद्र एर संस्कृत के प्रोफेसर और एक बाइकर हैं। खेल के दौरान अमिताभ बच्चन ने राघवेंद्र की एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मुझे यकीन नहीं होता कि आप संस्कृत के प्रोफेसर के साथ-साथ बाइकर भी हैं। अमिताभ की टिप्पणी पर राघवेंद्र ने कहा कि उन्होंने गुजरात की यात्रा अपनी बाइक पर की है। इसके बाद, अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें बाइक चलाने से डर लगता है। 

अमिताभ बच्चन ने सुनाया मुकद्दर का सिकन्दर का किस्सा

जब अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें बाइक चलाने से डर लगता है, तो कंटेस्टेंट राघवेंद्र ने कहा कि पर आप मुकद्दर का सिकन्दर में कितनी अच्छी तरह से बाइक चला रहे थे। इसके बाद, अमिताभ बच्चन ने साझा किया, "हम सब एक्टर्स हैं और जब कैमरा ऑन होता है तो हमें ऐसा दिखाना पड़ता है कि हमें बता है कि बाइक कैसे चलाई जाती है। लेकिन मैं बहुत डरा हुआ था जब बाइक चला रहा था और मुझे तो गाना भी गाना था और हैंडल से अपने हाथ भी हटाने थे। लोगों को लगता है कि मैं एक बहुत अच्छा बाइकर हूं, लेकिन मुझे बाइक पसंद नहीं है। मुझे बहुत डर रहता है कि मेरा एक्सीडेंट हो जाएगा।"

10,000 रुपये जीतकर घऱ गए राघवेंद्र

अगर खेल की बात करें तो कंटेस्टेंट राघवेंद्र ने 9 सवालों का सही-सही जवाब दिया। इसके बाद, 3,20,000 के लिए राघवेंद्र से पूछा गया कि नागास्त्र 1 क्या है? इस सवाल का राघवेंद्र ने गलत जवाब दिया। राघवेंद्र शो से 10,000 की राशि जीतकर घर गए। 

अमिताभ बच्चन की फिल्म मुकद्दर का सिकन्दर साल 1978 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को अमिताभ बच्चन की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें