Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKaun Banega Crorepati 16 Amitabh Bachchan Recalls His Struggle Days in Kolkata says ek kamre mein 8 log rehte the

KBC 16: एक कमरे में रहते थे 8 लोग, KBC में अमिताभ बच्चन ने याद किए स्ट्रगल के दिन, बताया कितनी थी सैलरी

  • कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है। उन्होंने बताया कि कैसे वो 8 लोगों के साथ एक छोटे से कमरे में रहते थे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 07:19 AM
share Share
Follow Us on

कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट्स से अक्सर दिलचस्प बातें करते हैं। वो उन लोगों से उनके जीवन के पहलुओं के बारे में पूछते हैं। साथ ही, अपने अनुभवों को भी शेयर करते हैं। अब केबीसी 16 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे वो एक छोटे से कमरे में आठ लोगों के साथ रहते थे। साथ ही, उन्होंने ये भी बताया है कि कैसे उन्हें जमीन पर सोना पड़ता था। 

कंटेस्टेंट की बात सुनकर अमिताभ को याद आए अपनी स्ट्रगल के दिन

लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट कृष्णा से अमिताभ बच्चन ने पूछा कि वो क्या करते हैं। इसपर कृष्णा ने जवाब दिया कि वो महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (MPSC) की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान कृष्णा ने बाताया कि कैसे पुणे में वो एक कमरे में 8 लोगों के साथ रहते हैं। कृष्णा की बात सुनकर अमिताभ बच्चन को अपने स्ट्रगल के दिनों की याद आ गई। उन्होंने बताया कि कैसे एक वक्त था जब वो भी एक कमरे में आठ लोगों के साथ रहते थे।

अमिताभ ने बाताया एक कमरे में रहते थे 8 लोग

अमिताभ ने कृष्णा का जवाब सुनकर कहा, "8 लोग एक कमरे में? 8 से हमें इतना ज्यादा आश्चर्या नहीं है। हम जब अपने कॉलेज से पढ़ाई करके निकले तो नौकरी ढूंढने निकले, तो हम कोलकाता गए। वहां, किसी तरह से नौकरी मिल गई। रुपये 400 महीने के। वहां पर भी सर हम जहां रह रहे थे ना, 8 लोग एक कमरे में थे।"

इसके बाद, अमिताभ ने कहा कि उस स्ट्रगल में भी मजा आता था। उन्होंने कहा, "बहुत मजा आता था। थे हमलोग 8, पलंग थे दो। जमीन पर सोना पड़ता था। आपस में खुश रहते थे। आपस में झगड़ा होता था आज इधर सोएंगे, कौन पलंग पर सोएगा, बिस्तर पर रहेगा।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें