KBC 16: नरेशी के ब्रेन ट्यूमर के इलाज में मदद करेंगे अमिताभ बच्चन, बोले- मैं आपका सहायक…
- KBC 16: कौन बनेगा करोड़पति 16 की कंटेस्टेंट नरेशी मीणा की बीमारी ने होस्ट अमिताभ बच्चन को इमोशनल कर दिया। उन्होंने नरेशी के इलाज का खर्च उठाने का वादा किया है।
केबीसी 16 के लेटेस्ट एपिसोड में विष्णु अच्युत के बाद अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर राजस्थान की नरेशी मीणा को खेलने का मौका मिला। प्रोमो में दिखाया जा चुका है कि नरेशी को ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी है। उनका हौसला देख बिग भी इमोशनल हो गए। नरेशी ने बताया कि उन्हें इलाज के लिए काफी पैसों की जरूरत है। बिग बी ने उनसे वादा किया कि वह नरेशी की मदद करेंगे।
नरेशी को इलाज के लिए पैसों की जरूरत
कौन बनेगा करोड़पति 16 की 27 साल की कंटेस्टेंट नरेशी ने जब ब्रेन ट्यूमर होने की बात बताई तो हर कोई शॉक्ड रह गया। नरेशी ने अमिताभ बच्चन को बताया, 'सर मुझे साल 2018 में ब्रेन ट्यूमर का पता चला था। 2019 में मेरी सर्जरी भी हो गई, इसके लिए मेरी मां को अपने गहने बेचने पड़े। सर्जरी के बाद भी डॉक्टर पूरा ट्यूमर नहीं निकाल पाए। यह क्रिटिकल जगह पर है जिसके लिए दोबारा सर्जरी करनी पड़ेगी। डॉक्टर ने प्रोटोन थेरपी करने की सलाह दी है और यह काफी महंगी है। यह भारत के 2-4 अस्पतालों में ही है और इसमें 25-30 लाख रुपये लगेंगे।'
बिग बी किया मदद का वादा
नरेशी की कहानी ने बिग बी को इमोशनलकर दिया। वह उनसे बोले, नरेशीजी, मैं प्रोटोन थेरपी का खर्च उठाने की पूरी कोशिश करूंगा। मुझे आपका सहायक बनना हैं और शो से आप जो भी अमाउंट जीतेंगी वो आपका होगा। इलाज के लिए बेफ्रिक रहिए। नरेशी के धन्यवाद बोलने पर बिग बी बोलते हैं, बड़ी हिम्मत होनी चाहिए एक महिला में सार्वजनिक रूप से ये बात करने के लिए। आपके धैर्य के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं। नरेशी 50 लाख तक सही जवाब देकर 1 करोड़ के सवाल का सामना करेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।