Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीkaun Banega crorepati 16 abhishek Bachchan expresses his gratitude for father Amitabh says mere pita ji ghar se

केबीसी 16 में पहुंचे अभिषेक बच्चन ने बिग बी से कही दिल की बात, बोले- पता नहीं यहां कहना सही है या…

  • अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी कई यंग एक्टर्स से ज्यादा कमा रहे हैं, यह बात हर किसी के लिए इंस्पिरेशनल है। उनके बेटे अभिषेक जब केबीसी 16 में पहुंचे तो अपने पिता के बारे में इमोशनल बात बताई।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 03:21 PM
share Share
Follow Us on

कौन बनेगा करोड़पति 16 में इस बार अमिताभ बच्चन के मेहमान उनके बेटे बने। वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'आई वॉन्ट टु टॉक' के प्रमोशन के लिए आए थे। सेट पर उन्होंने अपने पिता के बारे में इमोशनल बात बताई। इसे सुनकर बिग बी सहित हर कोई इमोशनल हो गया। अभिषेक बच्चन की फिल्म 22 नवंबर 2024 को रिलीज होने वाली है।

अभिषेक ने जाहिर किए इमोशंस

केबीसी की हॉटसीट पर एक बार फिर से सीनियर-जूनियर बच्चन की जोड़ी आमने-सामने थी। चैनल ने शो का प्रोमो शेयर किया है। शो के प्रोमो में अभिषेक बच्चन बोले, 'पा मुझे नहीं पता कि यह कहना सही है या नहीं। उम्मीद करता हूं कि लोग गलत नहीं समझेंगे। लेकिन आज हम लोग यहां बैठे हैं, रात के 10 बज गए हैं। सुबह 6:30 को मेरे पिताजी घर से निकले थे ताकि सुबह आराम से हम 8-9 बजे जाग सकें। कोई ज्यादा बात नहीं करते हैं कि पिता बच्चों के लिए क्या-क्या करते हैं, वे चुपचाप करते हैं।' अभिषेक की बात सुनकर अमिताभ बच्चन भी इमोशनल दिखाई दिए।

82 साल की उम्र में भी ऐक्टिव हैं बिग बी

अभिषेक बच्चन पहले भी कौन बनेगा करोड़पति में आ चुकी हैं। उनकी बहन श्वेता भी आकर ये बात बोल चुकी हैं कि पिता इस उम्र में भी काम करते हैं, ये प्रेरणा देने वाला है। अमिताभ बच्चन की उम्र 82 साल हो चुकी है। वह अभी भी टीवी, ऐड और फिल्मों में काम कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें