Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीkaun Banega crorepati 16 aamir khan asked interesting question about jaya Bachchan Amitabh Bachchan shocked

आमिर खान ने अमिताभ बच्चन से पूछा जया बच्चन से जुड़ा पर्सनल सवाल, बोले- वो कौन सा हीरो था…

  • KBC 16: केबीसी 16 में 11 अक्तूबर का एपिसोड अमिताभ बच्चन का बर्थडे स्पेशल होगा। इसमें आमिर खान अपने बेटे के साथ हिस्सा लेंगे और बिग बी के साथ जया बच्चन से जुड़ी पुरानी यादें ताजा करेंगे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 11:46 AM
share Share
Follow Us on

अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति में सवालों से कंटेस्टेंट की टेंशन बढ़ाते हैं। अब बिग बी के बर्थडे स्पेशल एपिसोड में आमिर खान उनके साथ ऐसा ही करेंगे। चैनल ने 11 अक्तूबर के एपिसोड की एक क्लिप शेयर की है। इसमें आमिर खान अपने बेटे जुनैद के साथ हॉट सीट पर बैठे हैं। वहां वह बिग बी से जया बच्चन से जुड़ा मजेदार सवाल करते हैं।

किस हीरो से होती थी जलन?

सोनी एंटटरटेनमेंट टेलीविजन ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर की है। इसमें आमिर खान अमिताभ बच्चन से बोलते हैं,'मेरे पास एक सुपर-डुपर सवाल है।' इस पर अमिताभ बच्चन बोलते हैं, जी-जी। आमिर आगे बोलते हैं, 'जब जयाजी शूटिंग पर जाती थीं, किसी और हीरो के साथ, वो कौन सा हीरो ता जिसका नाम सुनके पको तकलीफ होती थी और जलन हो जाती थी।'

आमिर ने ताजा कीं पुरानी यादें

आमिर के सवाल पर अमिताभ बच्चन मुस्कुराने लगते हैं। क्लिप में जवाब नहीं दिखाया गया। कैप्शन में लिखा है, महानायक के जन्मोत्सव पे कीं आमिर खान ने कुछ पुरानी यादें ताजा। यह एपिसोड अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर 11 अक्टूबर को दिखाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बिग बी ने इशारों में बताई घर की कहानी, बोले- अब वहां अलग किस्म का खेल होता


लोगों ने गेस किया नाम

क्लिप पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स लिखे हैं। एक दर्शक ने लिखा है, वाह क्या सवाल है। एक कमेंट है, राजेश खन्ना। एक ने लिखा है, धर्मेंद्र। लोगों ने राजेश खन्ना और धर्मेंद्र के GIF भी शेयर किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें