Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीkasmera shah shares krishna govinda dancing video calls it best birthday gift love family

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के पैचअप पर कश्मीरा का आया रिएक्शन, देखें क्या लिखा

  • गोविंदा और कृष्णा अभिषेक का एक वीडियो पोस्ट करके कश्मीरा शाह काफी खुश हैं। उनका कहना है कि उनके लिए इससे बड़ा बर्थडे गिफ्ट कुछ और नहीं हो सकता।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 03:12 PM
share Share
Follow Us on

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में हाल ही एक एपिसोड में गोविंदा और कृष्णा अभिषेक साथ में डांस करते दिखाई दिए। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से चला आ रहा विवाद खत्म हो गया। इस खबर पर सबसे ज्यादा खुशी कृष्णा की वाइफ कश्मीरा को है। अपने जन्मदिन के मौके पर कश्मीरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल जिसमें गोविंदा और कृष्णा साथ डांस कर रहे हैं। कश्मीरा ने इसको बेस्ट बर्थडे गिफ्ट बताया है।

कश्मीरा को मिला बेस्ट बर्थडे गिफ्ट

कश्मीरा ने लिखा है, 'आपने मुझे बेस्ट बर्थडे गिफ्ट दिया। साथ में गोविंदा, कपिल शर्मा, नेटफ्लिक्स और कृष्णा को टैग किया है। लिखा है, सबसे बड़ी विश पूरी हो गई। कोई शिकायत नहीं है। आप दोनों को प्यार करती हूं और अपने परिवार से प्यार करती हूं। साथ में आरती सिंह और उनके पति दीपक चौहान भी टैग हैं।

लोगों ने जताई खुशी

इस क्लिप में दिख रहा है कि गोविंदा और कृष्णा साथ में डांस करते हैं। तभी कृष्णा गोविंदा के पैरों पर गिर जाते हैं। तनाज इरानी ने इस पोस्ट पर लिखा है, वाह, डार्लिंग तुम इस दुनिया की सारी खुशियों की हकदार हो। इस पोस्ट पर कई लोगों ने कश्मीरा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। एक ने लिखा है, परिवार आखिरकार परिवार होता है। एक ने लिखा है, मुझे बुरी तरह रोना आ रहा है।

लंबे वक्त से नाराज थे गोविंदा

बता दें कि गोविंदा और कृष्णा के बीच लंबे वक्त से नाराजगी चल रही है। एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा ने कहा था कि उनकी मामी झगड़े की जड़ हैं। वहीं गोविंदा की पत्नी सुनीता भी हिंट कर चुकी हैं कि वह एक बार किसी से नाराज हो जाएं तो उसे माफ नहीं करतीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें