Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKashmera Shah Wants To Welcome Govinda With Open Arms Says Will Touch His Feets And Take Blessings

क्या आरती की शादी में शामिल होंगे मामा गोविंदा? कश्मीरा ने कहा- अगर आए तो सबसे पहले...

आरती सिंह की शादी होने वाली है। इस शादी के लिए कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह काफी एक्साइटेड हैं। अब फैंस जानना चाहते हैं कि इस शादी में गोविंदा आएंगे या नहीं तो इस बारे में जब कश्मीरा से पूछा गया तो जानें उन्होंने क्या कहा।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 23 April 2024 07:11 PM
share Share
Follow Us on

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन और एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। मंगलवार सुबह आरती की हल्दी सेरेमनी हुई जो काफी शानदार थी। हल्दी में पूरे परिवार के साथ-साथ कई टीवी सेलेब्स शामिल हुए जहां सभी ने काफी मस्ती की। अब आरती की भाभी यानी कश्मीरा शाह ने शादी को लेकर बात की और कहा कि वह गोविंदा का इसमे शामिल होने का इंतजार कर रही हैं। इतना ही नहीं कश्मीरा ने गोविंदा को ससुर भी कहा।

अब यह तो सब जानते हैं कि गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच लड़ाई चल रही है जो कुछ साल पहले काफी सुर्खियों में भी थी। कश्मीरा का कहना है कि शादी में सारी कड़वी यादों को भूल जाना चाहिए और मीठी यादें बनानी चाहिए।

आरती से अनबन नहीं तो आना चाहिए

कश्मीरा ने एचटी सिटी से बात करते हुए कहा, 'वह भले ही हमसे गुस्सा होंगे, लेकिन आरती से नहीं। यह कृष्णा की शादी नहीं है। अगर वह हमारी शादी में नहीं आते तो समझ आता क्योंकि वह हमसे नाराज हैं। लेकिन यह आरती की शादी है और वह चाहती है कि वह जरूर आएं। मैं भी उनसे रिक्वेस्ट करना चाहती हूं कि वह जरूर आएं। आरती पर अपना गुस्सा ना निकालें।'

ससुर जी का आशीर्वाद है लेना

कश्मीरा ने आगे कहा, 'यह हमारे परिवार के लिए बड़ा फंक्शन है और हम उनका खुले दिल से स्वागत करना चाहते हैं। मैं उनकी बहू हूं। मैं अपने ससुर जी से शादी में मिलूंगी और पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लूंगी। परिवार में चीजें होती रहती हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम एक-दूसरे से प्यार नहीं करते हैं।'

हो सकता है रीयूनियन

आखिर में कश्मीरा ने कहा कि इस शादी में हो सकता है कि परिवार का रीयूनियन हो जाए जिसका सब लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

आरती के बारे में बता दें कि वह बिजनेसमैन दीपक चौहान से 25 अप्रैल को शादी कर रही हैं। कश्मीरा ने हाल ही में आरती के लिए स्पेशल ब्राइडल शॉवर भी रखा था जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें