Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKashmera Shah Reveal Why Krushna Abhishek Not Come To Meet Wife After Her Accident

कश्मीरा का हुआ एक्सीडेंट, नहीं मिलने आए पति कृष्णा, एक्ट्रेस बोलीं- मैं नहीं चाहती थी कि वह…

कश्मीरा शाह का एक्सीडेंट हुआ है जिसका अपडेट खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर दिया था। अब कश्मीरा ने बताया कि क्यों उनसे मिलने पति कृष्णा अभिषेक नहीं आए।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 07:41 PM
share Share
Follow Us on

कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह का हाल ही में बड़ा एक्सीडेंट हुआ है। यह एक्सीडेंट भारत नहीं बल्कि विदेश में हुआ है। उन्होंने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। अब एक्ट्रेस ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है और बताया कि आखिर क्यों कृष्णा उनसे मिलने अभी तक नहीं आए हैं।

कश्मीरा ने दिया हेल्थ अपडेट

कश्मीरा ने अपनी फोटो शेयर की है जिसमें उनके नाक में बैंडेज लगी है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'थैंक्यू मेरा सोशल मीडिया परिवार और पुराने दोस्त जो हमेशा मेरे लिए दुआ करते हैं और मुझे प्यार करते हैं। आपकी प्रार्थनाएं और चिंता देखकर मैं बता नहीं सकती कि मैं कितनी खुश हूं। मेरे पर एक ऐसा गिलास लग गया था जिससे मेरा पूरा चेहरा खराब हो सकता था, लेकिन मेरी नाक पर ही चोट आई और हां मेरी इमोशनल हेल्थ भी क्योंकि मैं अपने दोस्तों और परिवार से दूर थी। मैं अब वापस आ गई हूं लॉस एंजेलिस में और बैंडेज कल निकल जाएगा। ये निशान हमेशा मेरे साथ रहेगा जिससे मुझे पता रहेगा कि जिंदगी कितनी छोटी है और हमें हर दिन भगवान क शुक्रिया कहना चाहिए जो जिंदगी उन्होंने दी है।'

क्यों नहीं मिलने आए कृष्णा

कश्मीरा ने आगे लिखा, 'मैं फिर सभी को शुक्रिया कहना चाहूंगी और सॉरी मैं आप सभी को जवाब नहीं दे पा रही। मुझे अब भी दर्द हो रहा है, लेकिन मैं खुश हूं कि मैं जल्द भारत आने वाली हूं। लास्ट मैं थैंक्यू कहना चाहूंगी अपने पति कृष्णा को जो अपना शूट छोड़कर मेरे पास आना चाहते थे। मैंने जिस वजह से मना किया वो इसलिए क्योंकि मैं नहीं चाहती कि वह आकर बोले कि फाइनली नाक काट ली अपनी।'

बता दें कि इससे पहले कश्मीरा ने खून से भरे कपड़े की फोटो शेयर की थी और लिखा था, थैंक्यू भगवान मुझे बचाने के लिए। इतना बड़ा एक्सीडेंट था। कुछ बड़ा होने वाला था, छोटे में निकल गया। हर दिन खुलकर जियो। अपने परिवार को काफी मिस कर रही हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें