Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKartik Aaryan Save Hina Khan From Tripping Watch Video

स्टेज पर गिरने वाली थीं हिना खान, कार्तिक आर्यन ने यूं संभाला, देखें वीडियो

हिना खान ने मंगलवार शाम को मनीष मल्होत्रा के इवेंट में रैंप वॉक किया। इस दौरान का हिना का कार्तिक आर्यन के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां दोनों को साथ में काफी पसंद किया जा रहा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 05:49 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड के पॉपुलर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का मुंबई में नमो भारत इवेंट था जिसमें कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और हिना खान ने रैम्प वॉक किया था। तृप्ति और कार्तिक ने जहां साथ में रैम्प वॉक किया था। वहीं हिना ने अलग से। हालांकि इवेंट के दौरान ये तीनों सोनाली बेंद्रे और ताहिरा कश्यप के साथ नजर आए। सभी जब एक-दूसरे से मिलते हैं तब हिना जब कार्तिक को हग करने जाती हैं, उनका पैर मुड़ जाता है।

क्या हुआ इवेंट में

कार्तिक, हिना को तुरंत संभाल लेते हैं। वहीं ताहिरा जो उनके साथ खड़ी होती हैं वह भी हिना को पकड़ लेती हैं। इस मोमेंट पर फैंस दोनों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। हिना ने खुद भी इस दौरान का वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।

हिना जो कैंसर पीड़ित हैं वह अपने वर्क कमिटमेंट्स पूरे करने से खुद को नहीं रोक रही हैं। सोफी चौधरी जो इवेंट अटेंड करने गई थीं उन्होंने हिना का वीडियो शेयर किया और लिखा, खूबसूरत गर्ल हिना। आपको खूब ताकत मिले। वहीं हिना ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा था थैंक्यू मनीष मुझे काफी स्ट्रॉन्ग फील हुआ।

ब्राइडल रैंप भी किया

इससे पहले हिना ने एक इवेंट में ब्राइडल रैंप वॉक किया था। हिना की खूबसूरती को देख सभी ने उनकी बहुत तारीफ की थी। हिना ने कहा था कि उनके पिता हमेशा कहते थे कि मुश्किल की शिकायत करने की बजाय उससे लड़ो और सब अल्लाह पर छोड़ दो। अपना कर्म करते रहो।

बता दें कि हिना को थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर है। वह काफी दर्द झेल रही हैं, लेकिन इस बीच भी वह सोशल मीडिया पर फैंस के साथ पॉजिटिव मैसेज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में हिना ने गोवा में परिवार और बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें