Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKaran Veer Mehra Wins Khatron Ke Khiladi 14 20 Lakh and Car

करण वीर बने 'खतरों के खिलाड़ी 14' के विनर, ट्रॉफी के साथ ₹20 लाख प्राइज मनी भी मिली

  • रोहति शेट्टा के शो खतरों के खिलाड़ी के 14वें सीजन के विनर करण वीर मेहरा बने हैं। शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट में कृष्णा श्रॉफ, गश्मीर महाजनी, शालीन भनोट और अभिषेक कुमार शामिल थे।

Prabhash Jha लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Sep 2024 06:10 AM
share Share

 

 

रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' का विनर मिल गया। कई मुश्किल चुनौतियों को पार करने के बाद करण वीर मेहरा शो के विजेता बने। कृष्णा श्रॉफ और गश्मीर महाजनी ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। ट्रॉफी के साथ उन्हें 20 लाख का कैश प्राइज और एक चमचमाती कार भी मिली है। करण, अभिषेक, गश्मीर, शालीन और कृष्णा टॉप 5 फाइनलिस्ट थे। फिनाले में स्पेशल गेस्ट के तौर पर आलिया भट्ट और वेदांग रैना ने हिस्सा लिया, जो अपनी फिल्म 'जिगरा' का प्रमोशन करने पहुंचे थे।

टॉप 3 में सबसे पहले पहुंचे थे करण

टॉप 3 में पहुंचने वाले में करण वीर पहले खिलाड़ी थे। शनिवार के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में करण वीर और गश्मीर के बीच हेलीकॉप्टर स्टंट हुआ, जिसमें करण ने शानदार स्टंट दिखाकर जीत हासिल की। इस सीजन में कई विवाद भी हुए। आसिम रियाज का बाहर होना चर्चा का विषय बन गया। जीत के बाद करण वीर ने कहा कि आसिज होता तो विनर बन सकता था, लेकिन वह अपनी बेवकूफियों की वजह से पहले ही बाहर हो गया था। इस सीजन में और भी कई दमदार कंटेस्टेंट्स नजर आए, जिनमें आशीष मेहता, शिल्पा शिंदे, नियति फतनानी, निमृत कौर अहलूवालिया, अदिति शर्मा और सुमोना चक्रवर्ती शामिल हैं।

पहले 13 सीजन के विनर्स

करण दिल्ली के रहने वाले हैं और उन्होंने मसूरी के एक बोर्डिंग स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की। करियर की शुरुआत उन्होंने साल 2005 में टीवी शो 'रिमिक्स' से की थी। इसके बाद वह 'साथ निभाना साथिया', 'शन्नो की शादी', 'विरोध', 'परी हूं मैं', 'बहनें', 'सूर्या', 'अमृत मंथन', 'पवित्र रिश्ता' और 'पुकार' जैसे लोकप्रिय सीरियल्स में नजर आए। खतरों के खिलाड़ी के इससे पहले के सीजन्स में नेत्रा रघुरामन,अनुष्का मनचंदा,शब्बीर अहलूवालिया, आरती छाबड़िया,रजनीश दुग्गल, आशीष चौधरी, सिद्धार्थ शुक्ला, शांतनु माहेश्वरी, पुनीत पाठक, करिश्मा तन्ना, अर्जुन बिजलानी, तुषार कालिया और डिनो जेम्स विनर्स रह चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें