कपिल शर्मा शो को बताया बकवास, एफआईआर के राइटर बोले- अपनी टीम के बिना कुछ नहीं
पॉपुलर शो रहा एफआईआर के राइटर अमित आर्यन ने हाल ही में कपिल शर्मा के शो पर कमेंट किया है। उन्होंने कहा कि कपिल ने टीवी में अब तक का सबसे खराब शो बनाया है।
कॉमेडियन कपिल शर्मा कई सालों से अपनी कॉमेडी से लोगों को एंटरटेनमेंट कर रहे हैं। पहले जहां उनका शो टीवी पर आता था, तो अब उसकी जगह ओटीटी ने ले ली है। दोनों ही जगह कपिल हिट रहे हैं। हालांकि, हाल ही में एफआईआर और एबीसीडी के राइटर अमित आर्यन ने कपिल शर्मा के शो को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कपिल शर्मा शो को इतिहास का सबसे खराब शो बताया है। एक इंटरव्यू में अमित ने शो में वल्गर जोक्स को लेकर निशाना साधा।
क्यों कहा शो को खराब
डिजिटल कमेंट्री को दिए गए इंटरव्यू में अमित आर्यन ने कहा, ''द कपिल शर्मा शो भारत के कॉमेडी इतिहास का सबसे खराब शो है। यह विवादित लग सकता है, लेकिन मुझे यह कहने का अधिकार है। मैं कपिल शर्मा, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक से ज्यादा एक्सपीरियंस्ड हूं।' उन्होंने दावा किया कि महिलाओं का शो में अपमान किया जाता है। महिलाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। वहीं, कृष्णा के कैरेक्टर सपना के बारे में बात करते हुए अमित ने कहा कि वो सिर्फ बिलो द बेल्ट कहते हैं।
कपिल को लेकर बोले
उन्होंने कहा कि कपिल शर्मा अपने दम पर शो को लीड करने में सक्षम नहीं हैं और उन्होंने अपने साथ कई लोगों को कास्ट किया है। उन्हें उनकी सफलता का क्रेडिट दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'अगर आप कपिल शर्मा शो ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि वो शो को नहीं चला रहे, बल्कि दूसरे कैरेक्टर्स हैं जो शो को चला रहे हैं। उन्होंने यहां तक कपिल शर्मा- आई एम नॉट डन यट को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया, लेकिन किसी ने भी उसे नहीं देखा, क्योंकि कोई भी इसमें इंट्रेस्टेड नहीं है कि वह क्या कह रहे हैं।'
अमित आर्यन ने आगे कहा कि कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के पूरे कास्ट ने खराब ह्यूमर को कंट्रीब्यूट किया है। आज की जेनरेशन के साथ दिक्कत यह है कि उन्हें अच्छी कॉमेडी देखने को नहीं मिली है, इसलिए वे तब हंसते हैं जब किसी की फैट शेमिंग या बॉडी शेमिंग हो रही होती है।
बता दें कि कपिल शर्मा लंबे समय से कॉमेडी शो कर रहे हैं। सबसे पहले वे एक रियलिटी शो में नजर आए और फिर 2013 से उन्होंने कलर्स टीवी पर कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो किया, जोकि काफी हिट रहा। इसके बाद वे सोनी टीवी पर भी कपिल शर्मा शो ला चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।