Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKapil Sharma and Sunil Grover Grover Going Amritsar with Archana Puran Singh for Special Reason

सुनील और कपिल का फ्लाइट में बैठने से पहले का वीडियो, अर्चना की पोस्ट पर लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट

  • लंबे वक्त के बाद जब सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा एक साथ स्क्रीन पर लौटे तो समा बांध दिया। द ग्रेट इंडियन कपिल शो का पहला सीजन काफी सक्सेसफुल रहा था। अब दूसरा सीजन जल्द ही आने जा रहा है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 06:55 PM
share Share
Follow Us on

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की जज अर्चना पूरण सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में अर्चना पूरण सिंह दिखा रही हैं कि वो सुनील और कपिल के साथ ट्रैवल कर रही हैं। कैप्शन में अर्चना ने बताया है कि वह द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सिलसिले में अमृतसर जा रही हैं। उन्होंने हैश टैग में अटारी बॉर्डर को भी टैग किया है।

शुरू हो गया द ग्रेट इंडियन कपिल शो का सफर

अर्चना पूरण सिंह ने कैप्शन में लिखा, "और सफर शुरू हो गया। मुंबई से अटारी बॉर्डर अमृतसर। हमने द ग्रेट इंडियन कपिल शो की टीम के तौर पर पहली बार साथ में सफर किया। पहली बार एक साथ ट्रैवल करने में इतना मजा आया। जो मस्ती आप स्टेज पर देखते हैं। उसका बिहाइंड द सीन्स आप देखो मेरे साथ अगले कुछ दिनों में यहां पर।" वीडियो में कपिल शर्मा फिर एक बार अर्चना पूरण सिंह की टांग खींचते नजर आ रहे हैं, ठीक वैसे ही जैसे वो आमतौर पर शो में करते दिखाई पड़ते हैं।

'हम अर्चना जी को पाकिस्तान छोड़ने जा रहे हैं'

जब कुछ देर तक अर्चना पूरण सिंह वीडियो रिकॉर्ड करना बंद नहीं करती हैं तो कपिल शर्मा ने कहा- आपकी रील हो गई होगी 30 सेकेंड की। कितनी देर की बना रहे हो आप। जब कार्ट में बैठा एक शख्स यह बोल देता है कि हम अमृतसर जा रहे हैं तब कपिल शर्मा ने कहा- हम अर्चना जी को पाकिस्तान छोड़ने जा रहे हैं। यह सुनकर अर्चना पूरण सिंह की हंसी छूट जाती है। बता दें कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो का पहला सीजन काफी सक्सेसफुल रहा था और अब फैंस को इसके दूसरे सीजन का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।

कमेंट बॉक्स में फैंस देने लगे ऐसी-ऐसी सलाह

क्योंकि इस वीडियो कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर साथ में बैठे नजर आ रहे हैं तो फैंस ने इन दोनों के लिए भी ढेर सारे कमेंट किए हैं। क्योंकि सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा का सबसे बड़ा झगड़ा फ्लाइट में ही हुआ था तो फैंस ने इस बारे में कमेंट किए हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "फ्लाइट में जा रहे हो तो दूर-दूर बैठना एक दूसरे से।" वहीं दूसरे ने लिखा- फ्लाइट में कुछ खाना पीना नहीं। और लड़ना तो बिलकुल नहीं एक दूसरे से। कई पाकिस्तानी फैंस ने कमेंट किया है कि अगर आप पाकिस्तान आते हो तो आप सभी का स्वागत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें