Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Written Update 17 May Anirudh Ask Jhanak for dinner Arshi and Her Mother Ani Cheating Star Plus show

Jhanak Written Update: अर्शी को भड़काएगी उसकी मां, झनक के साथ अनिरुद्ध प्लान करेगा अपनी डेट

Jhanak 17 Mayb Written Update: झनक के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कैसे अर्शी की मां उसे अनिरुद्ध के खिलाफ भड़काती हैं। वहीं, अनिरुद्ध झनक के साथ अपनी डेट की प्लानिंग करेगा।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 May 2024 04:43 PM
share Share
Follow Us on

झनक में आज के एपिसोड की शुरुआत में आप देखेंगे कि अनिरुद्ध झनक से बात करता है। वो उससे कहता है कि कल उसके लिए बहुत स्पेशल दिन है, कम से कम वो आज तो अनिरुद्ध को ना डांटे। इसके बाद झनक उससे पूछती है कि क्या मतलब। तब अनिरुद्ध उसे बताता है कि उसका बर्थ डे है। इसके बाद अनिरुद्ध झनक से पूछता है कि क्या वो उसे गिफ्ट दे सकती है।

अनिरुद्ध झनक से मांगेगा गिफ्ट

इसके बाद, झनक अनिरुद्ध से पूछेगी कि उसे क्या गिफ्ट चाहिए। अनिरुद्ध झनक से कहेगा कि वो अपना आधा गिफ्ट बता सकता है। पूरा गिफ्ट वो उसे नहीं बता सकता है। पहले अनिरुद्ध झनक से कुछ कश्मीरी खाने की चीजें बना के खिलाने का गिफ्ट मांगता है। 

अनिरुद्ध झनक से पूछता है कि क्या वो ये नहीं जानना चाहती की बाकी का गिफ्ट क्या है। झनक कहती है नहीं। वो कहती है अगर आप बता सकते होते तो अभी तक बता देते। इसके बाद अनिरुद्ध राहुल से झनक की बॉन्डिंग पर बात करेगा। वो कहेगा कि तुम्हारे और राहुल के बीच अच्छी बॉन्डिंग है, जिसपर झनक कहेगी- हां, हर किसी के साथ एक जैसा बॉन्ड तो नहीं हो सकता। 

अर्शी को भड़काएगी उसकी मां

इधर अर्शी की मां उसे अनिरुद्ध के खिलाउ भड़काएगी। वो अर्शी को कहेगी कि अनिरुद्ध ने उसे चीट किया है। इसपर अर्शी अपनी मां से बोलेगी कि आप अपनी ही बेटी से कैसी बातें कर रही हैं। अर्शी की मां उसे समझाएगी कि अनिरुद्ध सबके सोने के बाद झनक के कमरे में गया, नौकरानी का हाथ पकड़ा। उसका इरादा उतना ही तो नहीं होगा। अर्शी की मां उससे कहेंगी तुम सच को अपनाना ही नहीं चाहती हो। अनिरुद्ध ने तुमसे सॉरी बोला क्योंकि वो गलत था, उसने गलत किया था। 

जब अर्शी अपनी मां की बात नहीं मानेगी तो वो उसपर चिल्लाते हुए कहेंगी कि अगली बार जब अनिरुद्ध तुम्हें धोखा दे तो मेरे पास मत आना। हर बार तुम्हारी मां तुम्हे बचाने के लिए नहीं आएगी। मां के साथ बातचीत के बाद अर्शी अनिरुद्ध से बात करने जा रही होती है तभी उसकी मां उसे रोकते हुए कहेंगी कि जोश में होश मत खो। अभी तुम उसके बर्थ डे की प्लानिंग करके आ रही हो।अभी बात करने की जरूरत नहीं है। बस मैनें जो तुम्हें बताया उसे याद रखना। 

डिनर डेट प्लान करेंगे अनिरुद्ध और झनक

इधर झनक अनिरुद्ध के लिए कश्मीरा खाना तैयार करने के लिए मान जाती है। अनिरुद्ध कहता है कि खाने का सामान लेने तुम मत जाना, मैं अरेंज कर दूंगा। इसके बाद, झनक कहती है कि वो अप्पू के लिए खाना बनाने जा रही है। अनिरुद्ध फिर उसे रोकता है और कहता है कि क्या वो थोड़ी देर उससे बात कर सकती है। तब झनक पहले मना करती है, लेकिन अनिरुद्ध के दोबारा कहने पर वो रुक जाती है और उससे बात करती है। 

अनिरुद्ध झनक से कहता है कि एग्जाम के बाद वो इस घर में नहीं रुकेगी, क्या उसे यहां रुकना अच्छा नहीं लगता है। इसपर झनक कहती है कि हां, उसे यहां रुकना अच्छा नहीं लगता। वो अगर यहां और रुकी तो डिप्रेशन में जा सकती है। अनिरुद्ध झनक से पूछता है कि क्या उसे उसपर भरोसा नहीं है। इस पर झनक कहती है कि शादी के बाद वो उसके बारे में भूल जाएगा। अनिरुद्ध कहेगा कि अगर ऐसा हो पाता तो वो सबसे ज्यादा खुश होता। 

इसके बाद अनिरुद्ध झनक को बर्थ डे से पहले वाली शाम को डिनर पर चलने के लिए पूछता है। वो कहता कि वो दो घंटे में वापस आ जाएंगे। झनक डिनर पर जाने के लिए मान जाएगी। वो अनिरुद्ध से पूछेगी कि घर पर क्या बोलना है। अनिरुद्ध उससे कहता है कि बोलना कि श्रीनगर जा रही हो तो वहां लोगों के लिए गिफ्ट्स खरीदने जाना है। 

इसके बाद अनिरुद्ध कहता है कि वो ऑफिस से छह बजे निकल जाएगा और झनक को लोकेशन भेज देगा। इसके बाद अनिरुद्ध झनक से पूछता है कि वो पक्का आएगी ना। इसपर झनक कहती है अगर सबकुछ ठीक रहा तो। अनिरुद्ध झनक से एक और चीज मांगता है। वो कहता है कि झनक उससे तैयार होकर मिलने आएगी। 

तैयार होकर डिनर के लिए जाएगी झनक

अगले दिन झनक बाहर जाने के लिए तैयार होती है और बड़ी मां के पास बताने जाती है कि वो बाहर जा रही है। बड़ी मां उससे पूछती हैं कि वो अकेले चली जाएगी ना। इसपर झनक कहती है हां। झनक कहती है कि वो टाइम से वापस आ जाएगी फिर उनकी मदद कर देगी। 

बड़ी मां उससे पूछती हैं कि क्या वो कश्मीर का काम खत्म करके वापस आ जाएगी। झनक कहती है कि अगर कश्मीर में सब ठीक रहा और तेजस ने उसे परेशान नहीं किया तो वो यहां कभी वापस नहीं आएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें