Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Upcoming Spoiler Shristi Change of Heart Arshi and Basu Family Shocked

Jhanak Spoiler: झनक पर फूटा अर्शी का गुस्सा, सृष्टि ने मांगी माफी

  • स्टार प्लस के सीरियल झनक में बोस हाउस में नया ड्रामा देखने को मिलेगा। घर में झनक के आ जाने से अर्शी काफी नाराज है। वो झनक को घर से निकालना चाहती है, लेकिन अनिरुद्ध उसके साथ नहीं है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
Jhanak Spoiler: झनक पर फूटा अर्शी का गुस्सा, सृष्टि ने मांगी माफी

स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अब शो में आप देखेंगे कि छोटॉन झनक को पुलिस स्टेशन से वापस घर लेकर आएगा। झनक जैसे ही बोस परिवार में पहुंचेगी, हर कोई हैरान रह जाएगा। अर्शी झनक को देखकर बुरी तरह नाराज हो जाएगी। वो झनक को भला-बुरा कहेगी। झनक भी अर्शी को बराबर जवाब देगी। अर्शी के खिलाफ जाकर अनिरुद्ध झनक का साथ देने के लिए तैयार हो जाएगा। 

बिपाशा की क्लास लगाएंगी उसकी सास

बिपाशा और बाकी घरवालों को जैसे ही पता चलेगा कि झनक रेड लाइट एरिया से बचकर आई है। वो लोगों के सवालों के घेरे में आ जाएगी। बिपाशा जैसे ही झनक पर सवाल उठाना शुरू करेगी, बिपाशा की सास उससे कहेगी कि अगर अब दोबारा उसने ऐसा कहा तो उनका हाथ उठ जाएगा। बिपाशा ये सुनकर हैरान रह जाएगी। 

छोटॉन ने सुनाया अपना फैसला

वहीं, अनिरुद्ध की दादी भी अपना आपा खो देंगी। वो कहेंगी कि ये लड़की यहां नहीं रह सकती। छोटॉन उनसे कहेंगे कि अगर वो झनक को इस घर में नहीं रहने देंगे तो वो भी ये घर छोड़कर हमेशा के लिए चले जाएंगे। हर कोई झनक के खिलाफ होगा। हालांकि, अर्शी की मां सृष्टि का दिल बदल चुका है। 

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सृष्टि को जैसे ही झनक के बारे में पता चलेगा, वो उससे मिलने आएंगी। वो झनक से मिलकर उससे माफी मांगेगी। वो झनक से कहेंगी कि कुछ दिन वो उनके साथ रुके। सृष्टि का ये बदलाव देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या झनक अपनी मां को अपनाएगी?

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें