Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Upcoming Spoiler Bipasha Provokes Arshi to ruin Jhanak Anirudh Life Aashirwad Rasam Star Plus

झनक-अनिरुद्ध की शादी की रस्में हुईं शुरू, अर्शी को फोन करके भड़काएगी बिपाशा

  • झनक के आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे बिपाशा अर्शी को भड़काएगी। बिपाशा उसे फोन करके बोस परिवार की अपडेट्स देगी जिसे अर्शी बुरी तरह नाराज हो जाएगी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on
झनक-अनिरुद्ध की शादी की रस्में हुईं शुरू, अर्शी को फोन करके भड़काएगी बिपाशा

स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। शो में जल्द ही अनिरुद्ध और झनक की शादी देखने को मिलेगी। दोनों की शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। हालांकि, झनक और अनिरुद्ध की शादी से पहले घर में बहुत सारा ड्रामा देखने को मिलेगा। वहीं, बिपाशा भी अनिरुद्ध और अर्शी के जीवन में जहर घोलने का काम करेगी। वो अर्शी को फोन करके भड़काएगी। बिपाशा की बात सुनकर अर्शी आगबबूला हो जाएगी।

अर्शी को भड़काएगी बिपाशा

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि बिपाशा सुबह-सुबह अर्शाी को फोन करेगी। वो अर्शी से कहेगी कि आज उसे उसकी बहुत याद आ रही है। वो कहेगी कि घर में सुबह से ही चीजें हो रही हैं जिसकी वजह से वो उसे याद कर रही थी।

अनिरुद्ध झनक से बदला लेगी अर्शी

अर्शी बिपाशा से पूछेगी कि घर में ऐसा क्या हो रहा है। तब बिपाशा कहेगी कि आज अनिरुद्ध और झनक की आशीर्वाद की रस्म है। ये सुनते ही अर्शी बहुत ज्यादा नाराज हो जाएगी। वो कहेगी कि वो अनिरुद्ध और झनक को वो आराम से शादी नहीं करने देगी। वो कहेगी कि वो उन दोनों से बदला जरूर लेगी।

अर्शी की हरकत से गुस्से में उसके पिता

इधर अर्शी के पिता सृष्टि से बहुत ज्यादा नाराज हैं। वो सृष्टि से पूछेंगे कि अर्शी अगर बोस हाउस में नहीं है और यहां भी नहीं है तो वो कहां है? इसपर सृष्टि उसे कहेगी कि वो सिद्धार्थ के घर पर है। ये बात सुनते ही अर्शी के पिता नाराज हो जाते हैं और कहेंगे कि अर्शी ठीक वैसा ही कर रही है जैसे उसने (सृष्टि) ने किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें