Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Upcoming Spoiler Big Twist 4 Year Leap Jhanak Anirudh Looked Revealed Marriage Cancelled Star Plus Serial

Jhanak Spoiler: झनक में आएगा बड़ा ट्विस्ट, 4 साल के लीप के बाद कैसा होगा अनिरुद्ध झनक का लुक?

स्टार प्लस के सीरियल झनक में बड़ा ट्विस्ट आएगा। शो में अब चार साल का लीप होगा। लीप के बाद अनिरुद्ध और झनक की राहें अलग-अलग होने वाली हैं। झनक और अनिरुद्ध का लीप के बाद का लुक भी रिवील हो गया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 11:08 AM
share Share
Follow Us on
Jhanak Spoiler: झनक में आएगा बड़ा ट्विस्ट, 4 साल के लीप के बाद कैसा होगा अनिरुद्ध झनक का लुक?

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध और झनक की शादी वाला दिन आ गया है, लेकिन अर्शी ने अभी तक अनिरुद्ध को तलाक नहीं दिया है। अनिरुद्ध और झनक को इस बात की चिंता भी है। अनिरुद्ध बहुत ज्यादा परेशान है। अब आप देखेंगे कि अनिरुद्ध और झनक की शादी नहीं हो पाएगी। अर्शी अपने प्लान में कामयाब हो जाएगी। वहीं, अनिरुद्ध और झनक की राहें फिर अलग हो जाएंगी।

झनक ने बदली अपनी पहचान

झनक सीरियल के अपडेट देने वाले पोर्टल serialgossip.com के मुताबिक, झनक शो में चार साल का लीप आएगा। झनक अपनी पहचान पूरी तरह बदल लेगी। वहीं, अनिरुद्ध बहुत बड़ा आदमी बन जाएगा। 

अनिरुद्ध बना बड़ा आदमी

शो के प्रोमो में देखने को मिला कि झनक अपना नाम, पहचान, लाइफस्टाइल हर चीज को बदल लेती है। वो किसी कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी कर रही होती है। वहीं, अब उसका एक पति और एक बेटी है। उसका पति उसके लिए कुछ खाने के लिए लाएगा। जब उसका पति उसे खाना देगा तो उसे अनिरुद्ध की याद आएगी। 

अनिरुद्ध और झनक की कैसी होगी मुलाकात

वहीं, अनिरुद्ध अपने काम के सिलसिले में उस जगह पहुंचेगा जहां झनक काम कर रही होती है। वो वहां बिल्डिंग बनाने के प्लान को लेकर पहुंचेगा। वहां अनिरुद्ध का विरोध होगा। झनक का जो पति होगा वो उसके ऊपर हाथ उठाने जा रहा होगा कि तभी अनिरुद्ध उसका हाथ पकड़ लेगा। शो में देखना दिलचस्प होगा कि चार साल बाद मुलाकात के बाद क्या होगा अनिरुद्ध और झनक का हाल। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें