अर्शी को सता रहा मौत का डर, अपनी गलतियों का हुआ एहसास
स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अब आप देखेंगे कि अनिरुद्ध का सामना झनक से होगा। झनक को अवनी की पहचान में देखकर अनिरुद्ध हैरान रह जाएगा।
स्टार प्लस की सीरियल में अवनी की मुंहदिखाई में अनिरुद्ध के सामने झनक का सच आएगा। अवनी की चेहरे से जैसे ही घूंघट हटेगा, अनिरुद्ध हैरान रह जाएगा। उसे समझ नहीं आएगा कि झनक अवनी बनकर क्यों रह रही है। अनिरुद्ध जल्द दी झनक से उसकी नकली पहचान के बारे में सवाल भी करेगा, लेकिन झनक उसे जवाब देने से मना कर देगी। इधर झनक के चाचा कुलभूषण झनक को ढूंढने और पकड़ने का प्लान बना रहे हैं। झनक के ऊपर कुलभूषण नाम का खतरा अभी भी मंडरा रहा है।
अर्शी को हुआ गलतियों का एहसास
इधर बोस हाउस में अर्शी की मां सृष्टि आई हुई हैं। सृष्टि और अनिरुद्ध की मां लगातार अर्शी को भड़का रहे हैं। लेकिन अर्शी को अब अपनी गलतियों का एहसास हो चुका है। वो अपनी और अनिरुद्ध की मां की सोच पर सवाल उठाएगी। सृष्टि जब अर्शी से पूछेंगी कि उसे क्या हुआ है तो अर्शी की बातों से मौत का डर झलकेगा।
अर्शी को सता रहा मौत का डर
अर्शी कहेगी कि उसे नहीं पता कि जडब उसका बच्चा दुनिया में आएगा तो वो इस दुनिया में होगी भी या नहीं। दरअसल, अर्शी को डर है कि उसकी जान को खतरा है क्योंकि उसकी प्रेग्नेंसी में काफी मुश्किलें आ रही हैं।
क्या अर्शी की हो जाएगी मौत?
बता दें, कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शो से अर्शी का ट्रैक खत्म होने वाला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सीरियल में उसका ट्रैक खत्म करने के लिए मेकर्स उसकी मौत दिखाएंगे। क्या अर्शी के जाने से अनिरुद्ध की लाइफ में झनक की वापसी हो जाएगी?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।