Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Upcoming Spoiler Arshi Fake Pregnancy Anirudh Leaves Family to save Jhanak

Jhanak Spoiler: अर्शी का झूठ पकड़ेगा अनिरुद्ध, परिवार को छोड़ बचाएगा झनक की जान

  • स्टार प्लस के सीरियल झनक में अनिरुद्ध के सामने एक बड़ा सच सामने आनेवाला है। अनिरुद्ध को पता चलेगा कि झनक और उसकी शादी रोकने के लिए उसने प्रेग्नेंसी का नाटक किया। इस झूठ में अर्शी का साथ उसकी मां और बिपाशा ने दिया।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 06:13 PM
share Share
Follow Us on

स्टार प्लस के सीरियल में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध को जैसे ही पता चला की अर्शी प्रेग्नेंट है उसने अर्शी का साथ दिया। हालांकि, अब अनिरुद्ध को बड़ा झटका लगने वाला है। खबरों की मानें तो अनिरुद्ध को पता चलेगा कि झनक और उसकी शादी रोकने के लिए अर्शी ने प्रेग्नेंसी का ढोंग रचा। इस झूठ में अर्शी का साथ उसकी मां और बिपाशा ने दिया है। अनिरुद्ध के सामने जैसे ही ये सच आएगा वो अर्शी के साथ अपना रिश्ता खत्म कर लेगा।

अर्शी ने अनिरुद्ध से बोला सबसे बड़ा झूठ

इधर अनिरुद्ध अपनी मां से भी बेहद नाराज होगा। वो अपनी मां को खरीखोटी सुनाएगा। इधर अनिरुद्ध के पास आदित्य का फोन आएगा। वो अनिरुद्ध को बताएगा कि झनक किडनैप हो गई है। अनिरुद्ध इतना सुनते ही मुंबई पहुंचेगा और वो झनक की एक बार फिर जान बचाएगा।

बोस परिवार से खत्म होंगे अर्शी के रिश्ते

वहीं, बोस परिवार पर भी मुसीबत में है। अर्शी से अनिरुद्ध सारे रिश्ते खत्म कर लेगा। वहीं, अर्शी को जैसे ही पता चलेगा कि अनिरुद्ध का परिवार गरीब हो रहा है। वो अपनी मां के पास चली जाएगी। बोस परिवार के इस मुसीबत के वक्त में ना अर्शी उनके साथ है और ना ही उनका बेटा अनिरुद्ध उनका साथ दे रहा है। 

किस ओर जाएगी शो की कहानी?

जल्द ही हो सकता है कि अनिरुद्ध के माता-पिता को अपना आलिशान घर छोड़कर गरीबों वाली जिंदगी जीनी पड़े। देखना दिलचस्प होगा कि शो में आनेवाले ये मोड़ कहानी को किस ओर ले जाएंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें