Jhanak Spoiler: विहान को हो जाएगा प्यार, अब क्या करेगी झनक?
- स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। झनक को एक नया परिवार मिल गया है। वो अब गुजरात के एक परिवार का हिस्सा बनने जा रही है। वहीं, अनिरुद्ध को झनक की चिंता सता रही है।
स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि एक नए किरदार की एंट्री हो गई है। विहान नाम के इस किरदार से कहानी में बड़ा ट्विस्ट आ गया है। विहान झनक की मदद करता है और उसे अपने घर लाता है। वहीं, झनक अब उसकी पत्नी की एक्टिंग करेगी। झनक विहान के बच्चे की देखरेख करने के लिए ये नाटक करने को मानी है। इधर कोलकाता में अनिरुद्ध को झनक की याद आ रही है। आनेवाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि विहान को झनक से प्यार हो जाएगा।
झनक अनिरुद्ध की होगी मुलाकात
विहान झनक पति-पत्नी होने का नाटक कर रहे हैं। विहान की पत्नी लापता है और विहान के बच्चे का ध्यान रखने के लिए झनक उसकी पत्नी होने का नाटक करने के लिए मान गई है। अब झनक को पता चलेगा कि विहान का बेस्ट फ्रेंड अनिरुद्ध है। झनक को जैसे ही ये पता चलेगा वो परेशान हो जाएगी। वहीं, आप देखेंगे कि अनिरुद्ध और झनक की जल्द ही मुलाकात होगी।
विहान को हो जाएगा झनक से प्यार
झनक जिस तरह विहान के बच्चे का ध्यान रखेगी, उसे देखते ही विहान को उससे प्यार हो जाएगा। वो बातों-बातों में झनक के पास रहने की कोशिश करेगा, झनक की अटेंशन पाने के लिए हरकतें करेगा। इस बात से झनक असहज होने लगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि विहान के इस प्यार को देखते हुए झनक क्या करेगी?
बिपाशा और लाल ने छोड़ा अनिरुद्ध की मां का साथ
वहीं, बोस परिवार में अब सारा काम अनिरुद्ध की मां कर रही हैं। बिपाशा और लाल ने भी उनका साथ छोड़ दिया है। वहीं, छोटॉन और अप्पू तूनजा की इस हालत का जमकर मजे ले रहे हैं। अप्पू उनसे जानकर काम कर रही है। इधर अर्शी अनिरुद्ध के साथ घर छोड़कर जाना चाहती है, लेकिन अनिरुद्ध उसे मना कर देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।