Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Upcoming Spoiler Alert Police in Bose Family Bipasha Game to open big shocker for Anirudh and Aditya

Jhanak: बोस हाउस में फिर आई पुलिस, क्या खुल जाएगा बिपाशा का राज

  • स्टार प्लस के शो झनक में अब आप देखेंगे कि बोस हाउस में एक बार फिर पुलिस आएगी। आदित्य और अनिरुद्ध ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर झनक के फोन से आदित्य को मैसेज किसने किए थे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 09:59 AM
share Share
Follow Us on

स्टार प्लस के शो झनक में अबतक आपने देखा कि आदित्य को लगता है कि झनक उससे शादी करना चाहती है और उसने आदित्य को मैसेज किए हैं। लेकिन झनक सबके सामने कहती है कि उसने आदित्य को मैसेज नहीं किए हैं। अनिरुद्ध झनक पर शक करता है, लेकिन आदित्य को झनक पर विश्वास है। गुस्से में झनक पार्टी छोड़कर चली जाती है। उसके पीछे-पीछे अनिरुद्ध और आदित्य भी उसको रोकने जाते हैं। आदित्य झनक से कहता है कि उसे पता है कि मैसेज उसने नहीं किए हैं। अनिरुद्ध झनक को यकीन दिलाता है कि वो इस बात का पता करके रहेगा कि आखिर झनक के फोन से मैसेज किसने किए हैं।

सच का पता लगाने बोस हाउस में आएगी पुलिस

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि आदित्य बोस हाउस में पुलिस लेकर पहुंचेगा। बोस हाउस के हर सदस्य के फिंगरप्रिंट लिए जाएंगे। एक एक करके हर कोई पुलिस को फिंगरप्रिंट देगा। हालांकि, जैसे ही बिपाशा की बारी आएगी, वो कहेगी कि वो फिंगरप्रिंट नहीं देना चाहती है।

बिपाशा करेगी फिंगरप्रिंट देने से इनकार

बिपाशा की बात सुनकर पुलिस उससे कहेगी कि अगर वो फिंगरप्रिंट देने से मना करती हैं तो सारा शक उनपर ही जाएगी। वहीं, आदित्य कहता है कि अगर आप लोगों के फिंगरप्रिंट इस फोन पर नहीं मिले तो इससे साफ हो जाएगा कि झनक ही आरोपी है।

क्या सबके सामने आएगी बिपाशा की सच्चाई?

झनक के फोन से बिपाशा ने ही मैसेज किए हैं। ये बात बिपाशा, अर्शी और अनिरुद्ध की मां को पता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पुलिस, अनिरुद्ध और आदित्य के सामने बिपाशा की सच्चाई सामने आएगी या नहीं? या झनक ही इस मामले में बनेंगी आरोपी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें