Jhanak Spoiler: लाल को हुआ गलतियों का एहसास, झनक से मांगी माफी
स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अब आप शो में देखेंगे कि अप्पू दी की तबीयत अचानक बहुत खराब हो रही है। वहीं, लाल को भी अपनी गलतियों का एहसास हो रहा है।

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि बोस परिवार में झनक और अनिरुद्ध की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। उनकी आशीर्वाद की रस्म की होने जा रही है। एक तरफ जहां झनक और अनिरुद्ध अपने जीवन में आगे बढ़ने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर अर्शी उन दोनों की लाइफ में परेशानी लाने का प्लान कर रही है। पहले से ही नाराज अर्शी को और भड़काने में बिपाशा भी कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
लाल को हुआ गलतियों का एहसास
सीरियल में आप देखेंगे कि लाल को अपनी गलतियों का एहसास हो चुका है। वो सभी के सामने अपने माता-पिता से माफी मांगेगा। इतना ही नहीं, वो कहेगा कि अगर बिपाशा झनक जैसी होती तो वो कभी भी अपने मां-बाप से दूरी नहीं बनाता। लाल झनक से भी माफी मांगेगा। वो कहेगा कि वो खुशी-खुशी अनिरुद्ध और झनक की शादी में हिस्सा लेगा।
बिपाशा को मौका नहीं देना चाहता लाल
लाल का ये नया रूप देखकर बिपाशा हैरान रह जाएगी। वो लाल से कहेगी कि उसे बस आखिरी मौका दे दे। लाल बिपाशा की कोई भी बात नहीं सुनेगा। झनक भी लाल को समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन वो झनक से भी कहेगा कि वो बिपाशा को कभी माफ नहीं कर सकता है।
अप्पू दी की बिगड़ी तबीयत
इधर अप्पू दीदी की तबीयत अचानक बिगड़ती जा रही है। अब शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अप्पू दीदी की तबीयत की वजह से शो में कोई नया ट्विस्ट आएगा। वहीं, सृष्टि भी विनायक को सबक सिखाने के लिए धीरे-धीरे अर्शी और उसे अलग करती जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।