Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Upcoming Spoiler Alert Jhanak to start New Life Anirudh New Friend to enter show

Jhanak Spoiler: बदल जाएगी झनक की लाइफ, एक नए किरदार की होगी एन्ट्री?

  • स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अब शो में नया मोड़ आनेवाला है। झनक अपने जीवन में आगे बढ़ जाएगी, लेकिन एक बार फिर उसकी मुलाकात होगी अनिरुद्ध से।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 08:01 AM
share Share
Follow Us on

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध के माता-पिता को उनका घर छोड़कर जाना पड़ा है। वहीं, झनक भी कुलभूषण के कब्जे में हैं। बोस परिवार में पुलिस के आने के बाद अनिरुद्ध के माता-पिता बोस हाउस छोड़कर दूसरे घर में गए हैं। ललॉन बोस हाउस में रहने आ गया है। वहीं, झनक भी किडनैपर्स से भागने की कोशिश करेगा। आनेवाले एपिसोड में देखने को मिल सकता है कि झनक उन किडनैपर्स से भागने में कामयाब हो जाएगी। वहीं, उसके जीवन में कई बदलाव आ जाएंगे।

अनिरुद्ध से माफी मांगेगा ललॉन

झनक के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि ललॉन ने सिर्फ अनिरुद्ध के माता-पिता को उस घर से निकाला है। वो अनिरुद्ध से इस चीज के लिए माफी भी मांगता है। वो अनिरुद्ध से कहता है कि कुछ वक्त में वो उसके माता-पिता को उस घर में वापस ले आएगा। ललॉन कहता है कि वो बस उन्हें ये दिखाना चाहता है कि कैसे महसूस होता है जब किसी को अपना घर छोड़कर जाना पड़ता है।

शो में होगी नए किरदार की एन्ट्री?

शो के नए प्रोमो में देखने को मिला है कि झनक का जीवन बेहतरी के लिए बदल जाएगा। शो में दिखाया गया है कि झनक किसी परिवार का हिस्सा है, उसके हाथ में छोटा बच्चा है। वहीं, शो के प्रोमो में देखने को मिला है कि एक नए किरदार की शो में एन्ट्री हो सकती है।

क्या झनक और अनिरुद्ध की फिर होगी मुलाकात?

शो के प्रोमो में देखाया गया कि एक नया किरदार अनिरुद्ध बोस से फोन पर बात करता है। वो कहता है कि वो अमेरिका से वापस आ गया है। इसपर अनिरुद्ध कहता है कि इस बार वो भाभी से भी मिलेगा। इसके बाद प्रोमो में दिखाया गया है कि झनक के सामने एक बार फिर अनिरुद्ध का नाम आता है। शो में देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनिरुद्ध और झनक की एक बार फिर मुलाकात होगी?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें