Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Upcoming Spoiler Alert Jhanak Life in Danger Again will Aditya Anirudh come rescue

Jhanak Spoiler Alert: फिर खतरनाक साजिश का शिकार होगी झनक, क्या अनिरद्ध करेगा मदद?

  • स्टार प्लस के सीरियल झनक में अब एक नया मोड़ आनेवाला है। झनक की लाइफ पर एक बार फिर खतरा मंडरा रहा है। झनक एक खतरनाक प्लान में फंसने वाली है। झनक और अनिरुद्ध की लव स्टोरी ने भी एक दिलचस्प मोड़ ले लिया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 01:29 PM
share Share
Follow Us on

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि झनक ने अनिरुद्ध को छोड़ने का फैसला कर लिया है। अर्शी ने जब बताया की वो प्रेग्नेंट है तब झनक ने अनिरुद्ध से कहा कि उसे अर्शी से शादी करनी पड़ेगी। घरवालों और झनक के दवाब के चलते अनिरुद्ध अर्शी से शादी कर लेता है। वहीं, झनक के सामने ये सच भी आ गया है कि उससे शादी करने के लिए अनिरुद्ध ने बीमारी का झूठ बोला था। वो अनिरुद्ध को कहती है कि वो सबसे बड़ा धोखेबाज है।

कोलकाता छोड़ मुंबई जाएगी झनक

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक कोलकाता छोड़कर मुंबई चली जाएगी। कुलभूषण झनक को मारने का प्लान बना रहा है। इसके लिए वो एक गहरी साजिश रचता है। झनक उस साजिश का शिकार हो जाएगी।

झनक के खिलाफ चली जा रही खतरनाक चाल

झनक के पास एक वकील आएगा। वो उससे कहेगा कि उसके पिता बृजभूषण ने उसके नाम कुछ प्रॉपर्टी छोड़ी है। वो वकील झनक से उसके साथ वो प्रापर्टी देखने के लिए चलने को कहेगा। झनक उससे पूछेगी कि क्या प्रापर्टी मुंबई में है। वकील कहेगा कि मुंबई से थोड़ा दूर है प्रापर्टी।

शो का जो नया प्रोमो सामने आया है उसमें देखने को मिला कि झनक उस वकील के साथ गाड़ी में बैठकर जाने लगेगी। तभी गाड़ी में दो और लोग आकर बैठ जाएंगे। झनक जब उन दोनों को देखेगी तो वकील कहेगा कि चिंता मत करिए हम आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा देंगे। वहीं, झनक सोचेगी कि उसे घबराहट क्यों हो रही है।

आदित्य या अनिरुद्ध कौन बचाएगा झनक की जान?

अब जब एक बार फिर झनक की लाइफ खतरे में हैं, ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनिरुद्ध या आदित्य में से कोई उसे बचाने के लिए पहुंचेगा? झनक अब कैसे बचाएगी अपनी जान?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें