अनिरुद्ध के राज को नहीं छिपा पा रही झनक? इस सदस्य को बताया सच
- स्टार प्लस का सीरियल झनक इस वक्त बेहद दिलचस्प मोड़ पर चल रहा है। अनिरुद्ध और झनक अपनी शादी की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, अर्शी को पता चला है कि वो प्रेग्नेंट है। अब जल्द ही अर्शी अनिरुद्ध को ये खबर देगी।
स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। झनक ने अनिरुद्ध के एक झूठ की वजह से उससे शादी करने के लिए हां कर दी है। इस वजह से अनिरुद्ध के परिवार का हर सदस्य झनक को गलत समझ रहा है। झनक का हमेशा साथ देने वाले बड़ी पापा और बड़ी मां भी झनक को गलत समझ रहे हैं। अनिरुद्ध के इस फैसले में उसके साथ बस छोटॉन और मृणालिनी खड़े हैं। झनक इस वक्त बेहद परेशानी वाले दौर से गुजर रही है।
मृणालिनी और छोटॉन हैं झनक के साथ?
मृणालिनी और छोटॉन झनक को समझाने की कोशिश करते हैं कि उसे इस बारे में बुरा महसूस नहीं करना चाहिए। मृणालिनी झनक से कहती है कि उसकी शादी उसके घर से होगी। वो झनक को अपने साथ चलने के लिए कहती है। अनिरुद्ध ने झनक से वादा लिया था कि वो उसकी बीमारी वाली बात किसी को नहीं बताएगी। हालांकि, झनक से अनिरुद्ध का ये राज संभाला नहीं जा रहा है। वो मृणालिनी से इस राज को साझा करेगी।
झनक ने मृणालिनी को बताया सच
झनक मृणालिनी को बताएगी कि अनिरुद्ध को कोई जानलेवा बीमारी है इसी वजह से वो अनिरुद्ध से शादी करने को तैयार हुई है। हालांकि, अनिरुद्ध ने झनक से इस बारे में झूठ बोला है। झनक और अनिरुद्ध शादी करने वाले हैं। लेकिन इस बीच अर्शी को पता चला है कि वो प्रेग्नेंट है। वो जल्द ही अनिरुद्ध को इसकी खबर देगी।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनिरुद्ध को जब अर्शी के प्रेग्नेंट होने की खबर मिलेगी तो क्या वो झनक से शादी नहीं करेगा? या वो सब जानने के बाद भी झनक से शादी करेगा? झनक की लाइफ अब किस ओर मोड़ लेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।