Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Upcoming Spoiler Alert Jhanak Falls Bipasha Plan Again in Trouble what will Anirudh do

Jhanak Spoiler: बिपाशा की चाल में फंसी झनक, कैसे मदद करेगा अनिरुद्ध?

  • स्टार प्लस के सीरियल झनक में अब आप देखेंगे कि बिपाशा के प्लान में झनक फंस जाएगी। झनक एक बार फिर मुसीबत में फंस गई है। कैसे झनक को अनिरुद्ध इस नई मुसीबत से बचाएगा?

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 02:14 PM
share Share
Follow Us on
Jhanak Spoiler: बिपाशा की चाल में फंसी झनक, कैसे मदद करेगा अनिरुद्ध?

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि कोर्ट ने झनक को उसपर लगे आरोपों से बरी कर दिया है। कोर्ट में झनक के सपोर्ट में अनिरुद्ध की बहन मिमी भी गवाही देती है। जज के फैसला सुनाने के बाद अनिरुद्ध झनक से कहता है कि वो अब हमेशा उसके साथ रहेगा। वो झनक से कहता है कि उसे कोर्ट से बाहर आकर मिले। हालांकि, झनक बोस हाउस में वापस नहीं जाना चाहती है और वो इस वजह से एक नई मुसीबत में फंसने वाली है।

बिपाशा के जाल में फंसेगी झनक

बिपाशा अपनी मुसीबत को झनक के सिर डालना चाहती है। वो अपनी मां के साथ मिलकर झनक के खिलाफ प्लान बनाती है। झनक के कोर्ट से बाहर आते ही वो बिपाशा से मिलती है। बिपाशा उससे कहती है कि अगर वो बोस हाउस जाना चाहती है तो वो जा सकती है, लेकिन अगर वो वहां नहीं जाना चाहती तो वो उसकी मां के घर पर जा सकती है।

अपने भाई से मिलवाएगी बिपाशा

बिपाशा झनक को कोर्ट के बाहर एक शख्स से मिलवाती है। वो कहती है कि वो उसका भाई है और उसे नए घर ले जाएगा। झनक बिपाशा की बातों में आ जाती है। बिपाशा झनक को नशीले लड्डू खिलाती है। आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक बुरी तरह बिपाशा की बातों में फंस गई है।

क्या करेगा अनिरुद्ध?

आप देखेंगे कि झनक से बिपाशा ने जिस शख्स को मिलवाया है वो झनक को फिर से उस जगह ले जाता है, जहां से वो भागकर वापस बोस हाउस आई थी। झनक वहां पहुंचते ही परेशान हो जाती है। वो बहुत से सवाल करने लगती है। अब शो में देखना दिलचस्प होगा कि अनिरुद्ध झनक को इस नई मुसीबत से कैसे बचाएगा?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें