Jhanak Spoiler Alert: अनिरुद्ध ने झनक से बोला बड़ा झूठ, क्या है उसका प्लान?
स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। शो के लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा कि अनिरुद्ध झनक को मनाकर बोस हाउस वापस ले आया है। आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अब अनिरुद्ध झनक से झूठ बोलेगा।
स्टार प्लस के सीरियल झनक में इस वक्त अनिरुद्ध और झनक के बीच तनाव देखने को मिल रहा है। अनिरुद्ध झनक को मुंबई जाने से रोक देता है। वो उसे बोस हाउस लेकर वापस आएगा। आज के एपिसोड में आपने देखेंगे कि अनिरुद्ध के पास आदित्य का फोन आएगा। वो अनिरुद्ध को बताएगा कि झनक को मुंबई में मारने की प्लानिंग चल रही है। वो अनिरुद्ध से कहेगा कि उसे झनक को अपने साथ रखना चाहिए। झनक से उसको शादी कर लेनी चाहिए।
झनक के साथ शादी करना चाहता है अनिरुद्ध
अनिरुद्ध कहेगा कि वो बिल्कुल ठीक कह रहा है। वो झनक से शादी करने का प्लान कर रहा है, लेकिन झनक इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं है। वो अनिरुद्ध से कहती है कि वो उन दोनों का रिश्ता तोड़ना नहीं चाहती है। अनिरुद्ध उसे समझाएगा कि अब वो खुश रहना चाहता है और अर्शी के साथ नहीं रह सकता। वो झनक से कहेगा कि झनक जहां भी रहना चाहती है, वो उसके साथ चलने को तैयार है।
झनक से बड़ा झूठ बोलेगा अनिरुद्ध
झनक को इमोशनल ब्लैकमेल करने के लिए अनिरुद्ध झनक से एक बड़ा झूठ बोलने वाला है। वो झनक को अपनी बीमारी की झूठी रिपोर्ट दिखाएगा। वो झनक से कहेगा कि उसे कैंसर है और उसके पास अब ज्यादा वक्त नहीं है। अनिरुद्ध ने ऐसा क्यों किया है इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो झनक को शादी के लिए मनाने के लिए अनिरुद्ध ने ये झूठ बोला है।
अनिरुद्ध अपने घरवालों को भी अपना ये फैसला बता देगा। वो कहेगा कि वो झनक से प्यार करता है। ये सुनते ही बिपाशा झनक के ऊपर टूटेगी। हालांकि, झनक उसे धमकी देती है। वो उससे कहेगी कि सबको अपनी हद में रहने की जरूरत है। आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक और अनिरुद्ध एक दूसरे से शादी के लिए मान जाएंगे, लेकिन तब अर्शी चलेगी नई चाल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।