Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Upcoming Spoiler Alert Big Shocker for Bose Family Lallon Wins Legal Batlle Here is what happened

Jhanak Spoiler: बोस परिवार को लगेगा बड़ा झटका, बदलेगी ललॉन की जिंदगी

  • स्टार प्लस के सीरियल झनक में अनिरुद्ध और झनक की राहें फिर अलग हो गई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो झनक में अब पांच साल का लीप आएगा। इसी के साथ, बोस परिवार पर बड़ी मुसीबत आने वाली है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 04:11 PM
share Share
Follow Us on

स्टार प्लस के सीरियल झनकत में अबतक आपने देखा कि हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद झनक और अनिरुद्ध की राहें फिर अलग हो गई हैं। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो झनक सीरियल में अब पांच साल का लीप आना है। लीप के बाद सीरियल की कहानी में कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेंगे। झनक और अनिरुद्ध अपने जीवन में बहुत आगे बढ़ चुके हैं। वहीं, बोस परिवार पर भी बड़ी मुसीबत आनेवाली है। बोस परिवार अमीरी से अब गरीबी की जिंदगी जीनेवाला है। 

ललॉन ने अनिरुद्ध के पिता पर किया केस

सीरियल के कई एपिसोड्स में आपने देखा होगा कि अनिरुद्ध के पिता ने ललॉन के पिता को धोखा दिया था जिसके बाद वो अमीर बने थे। अब रिपोर्ट्स की मानें तो ललॉन अनिरुद्ध के पिता के खिलाफ केस करेगा। वो दावा करेगा कि बोस परिवार जिस घर में रह रहा है, वो उसके पिता का घर है और धोखे से अनिरुद्ध ने उसे अपने नाम कर लिया था। 

ललॉन के हक में आएगा कोर्ट का फैसला

कोर्ट में ललॉन को जीत मिलेगी। कोर्ट से साबित हो जाएगा कि बोस परिवार का घर ललॉन का है। शो में देखने को मिलेगा कि ललॉन उस घर में अपने परिवार के साथ आ जाएगा। वहीं, बोस परिवार अब गरीबों वाली जिंदगी जीनेवाला है। बोस परिवार के कुछ लोगों को अक्सर अपनी अमीरी की वजह से लोगों से बदसलूकी करते देखा जाता है।

कैसे गुजारा करेंगी बिपाशा और अनिरुद्ध की मां?

शो में देखना दिलचस्प होगा कि गरीबी वाली इस जिंदगी में बिपाशा, अनिरुद्ध की मां और लाल पर क्या असर पड़ेगा। वहीं, क्या अब बोस परिवार के लोगों को झनक की याद आएगी? क्या झनक को लेकर उनके विचार बदल जाएंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें