अर्शी को हुई झनक की चिंता, अपनी मां को दिया जवाब
- स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। फैंस को बेसब्री से झनक और अनिरुद्ध की मुलाकात का इंतजार है। इस बीच फैंस को बोस हाउस में एक और नया ड्रामा देखने को मिलेगा।
स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध अपने दोस्त विहान से मिलने पहुंच गया है। जल्द ही अनिरुद्ध का सामना झनक से होगा। इस बीच बोस हाउस में अर्शी का बदला हुआ रूप देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा। अबतक जो अर्शी तनूजा और बिपाशा के साथ सुर में सुर मिलाकर अपनी बड़ी मां को परेशान करती थी, वो उनका जन्मदिन मनाने पहुंचेगी। वो उनके लिए तोहफा भी लेकर जाएगी। अर्शी उनके लिए अनिरुद्ध की मां को भी जवाब देगी। अर्शी का ये बदला हुआ रूप देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा।
बड़ी मां क मानाया गया जन्मदिन
बोस हाउस में ललॉन और अप्पू बड़ी मां का जन्मदिन धूमधाम से मनाएंगे। उनके जन्मदिन में घर के सभी सदस्य शामिल होंगे। जन्मदिन में हिस्सा लेने के लिए अर्शी भी आएगी। वो अपनी बड़ी मां का जन्मदिन अच्छे से मनाना चाहती है। अनिरुद्ध की मां जब गिफ्ट को लेकर सवाल करेंगी तो अर्शी उन्हें कहेगी अब वो अपनी लाइफ के निर्णय खुद ले रही है और वो तोहफा घर से सबसे ज्यादा डिजर्विंग सदस्य को दे रही है। साथ ही वो सबके सामने झनक को लेकर भी चिंता व्यक्त करती है।
अर्शी का बदला रूप
अर्शी का बदला हुआ रूप देखकर अप्पू बहुतल खुश हो जाएगी। वो अर्शी के साथ हंसी-मजाक करेंगी। बिपाशा और तनूजा को ये बिल्कुल पंसज नहीं आएगा। तनूजा घर में अर्शी की मां सृष्टि को भी बुला लेंगी। वो सृष्टि से अर्शी की शिकायत करेंगी, लेकिन अर्शी अपनी मां को जोरदार दवाब देगी।
अपनी मां को अर्शी देगी जवाब
अर्शी की मां जब उससे अनिरुद्ध के बारे में सवाल करेंगी तो अर्शी उन्हें ये कहकर शांत करवा देगी कि वो अनिरुद्ध और उसके रिश्ते से दूर रहें। वहीं, वो कहेगी कि उसे पता है कि अनिरुद्ध झनक को प्यार करता है और वो चीज ये अपना चुकी है। वो अपनी मां के साथ उनके घर जाने से भी मना करे देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।