ललॉन की बस्ती पहुंचा बोस परिवार, मुसीबत पड़ते ही अर्शी ने लिया ये फैसला
- स्टार प्लस के सीरियल झनक में एक के बाद एक ट्विस्ट आता जा रहा है। झनक और अनिरुद्ध अलग हो गए हैं। इस बीच बोस परिवार पर बड़ी मुसीबत आ गई है। ललॉन ने अनिरुद्ध के माता-पिता को लीगल नोटिस भेजा है।
स्टार प्लस के सीरियल झनक में बोस परिवार पर बड़ी मुसीबत आ गई है। बोस परिवार के पास ललॉन ने लीगल नोटिस भेजा है। लीगल नोटिस में कहा गया है कि बोस परिवार जिस घर में रह रहा है, वो ललॉन के पिता से बनाया गया है। इस मामले में अनिरुद्ध एक बार फिर अपने ही पिता के खिलाफ खड़ा है। उसने अपने पिता से कहा है कि अगर उन्होंने ललॉन के पिता के पैसे लिए हैं तो उन्हें वापस कर दे। उसने साफ कर दिया है कि वो इस मामले में ललॉन की तरफ है।
बस्ती में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा
आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि बोस परिवार के सदस्य ललॉन के घर जाएंगे। उस वक्त बस्ती में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। छोटॉन, मृणालिनी और अनिरुद्ध ललॉन की तरफ हैं। वहीं, बिपाशा, तनुजा और शुभो ललॉन को धमकी देने पहुंचे हैं। इस दौरान मृणालिनी और बिपाशा में बहस होती नजर आएगी।
बिपाशा की बोलती बंद कराएगी मृणालिनी
मृणालिनी ललॉन की बात को सच मान रही है। इस बात से बिपाशा बेहद नाराज है। वो मृणालिनी को ताना मारते हुए कहेगी कि जो लोग हमारे घर आते हैं, खाते हैं पीते हैं अब वो भी ऐसे बोल रहे हैं। मृणालिनी बिपाशा को सबके सामने जवाब देगी। इतने में शुभो बिपाशा को शांत रहने के लिए कहेंगे।
बोस परिवार पर मुसीबत आते ही अर्शी लेगी ये बड़ा फैसला
इधर अर्शी जो ये दावा करती है कि वो अनिरुद्ध से प्यार करती है वो अनिरुद्ध के परिवार पर मुसीबत पड़ते ही कहेगी कि वो बोस परिवार को छोड़कर जा रही है। अर्शी का ये फैसला बोस परिवार में सभी को हिलाकर रख देगा। अर्शी अनिरुद्ध को छोड़कर अपने माता-पिता के घर जाने की बात कहेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि अर्शी के इस फैसले पर अनिरुद्ध की क्या प्रतिक्रिया होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।