Jhanak Spoiler: बोस हाउस में पुलिस के साथ पहुंची अर्शी, घरवाले हुए हैरान
स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अब शो में बोस परिवार में एक बार फिर पुलिस आएगी। इस बार पुलिस झनक और अनिरुद्ध को पकड़ने के लिए आएगी, लेकिन झनक पुलिस के सामने बिना डरे हुए जवाब देगी।

स्टार प्लस के सीरियल में अब तक आपने देखा कि झनक शादी के लिए तैयार होकर मंडप में आ गई है। अर्शी ने अभी तक अनिरुद्ध को तलाक नहीं दिया है। झनक को इस बात की चिंता सता रही है कि उसकी शादी में कोई परेशानी आनेवाली है। झनक की ये चिंता सच में बदलेगी। अर्शी बोस परिवार में पुलिस लेकर पहुंचेगी। झनक और अनिरुद्ध जैसे ही मंडप के पास पहुंचेंगे, अर्शी वहां पुलिस लेकर पहुंच जाएगी। ़
पुलिस के साथ पहुंची अर्शी
अर्शी और पुलिस को देखकर सभी लोग हैरान रह जाएंगे। अर्शी कहेगी कि अनिरुद्ध उसे तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर रहा है। अनिरुद्ध के बड़े पापा और बड़ी मां अर्शी की इस हरकत पर नाराजगी जताते हैं। अनिरुद्ध भी उससे कहेगा कि वो उसे तलाक देने को तैयार है, लेकिन वही कोर्ट में नहीं पहुंची।
अर्शी को शांत कराएगी झनक
पुलिस झनक और अनिरुद्ध से सवाल करेंगे कि क्या वो शादी करने जा रहे थे। पुलिस को जवाब देते हुए झनक कहेगी कि क्या उन्हें उसके पास ऐसी कोई निशानी दिखाई दे रही है कि उसकी शादी हो चुकी है? वो पुलिस से कहेगी कि शादी नहीं एक छोटी सी रस्म करने जा रहे थे। अर्शी झनक के जवाब देते ही उससे बुरी तरह बात करती है। झनक उसे वहीं शांत कर देती है।
झनक की बदलेगी लाइफस्टाइल
झनक शो में लीप आनेवाला है। लीप के बाद झनक अपनी पुरी लाइफस्टाइल बदल देगी। वो अपना नाम तक बदल लेगी। लीप के बाद झनक के जीवन में एक छोटी बच्ची भी आएगी। देखना दिलचस्प होगा कि झनक आखिर किस तरह बदलेगी अपनी लाइफस्टाइल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।