Jhanak Spoiler: अर्शी की चाल उसपर ही पड़ेगी भारी, फिर साथ आएंगे अनिरुद्ध और झनक?
- स्टार प्लस का सीरियल अपनी दिलचस्प स्टोरीलाइन से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर बनाए हुए है। सीरियल के आनेवाले एपिसोड्स में आपको कई और दिलचस्प चीजें देखने को मिलेंगी।

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि कैसे अर्शी और अनिरुद्ध का पूरा परिवार झनक को अर्शी के बच्चे की मौत का जिम्मेदार मानता है। अनिरुद्ध के पिता झनक को ताना मारने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। वो झनक को कहते हैं कि उसे शुक्र मनाना चाहिए कि अर्शी ने उसके खिलाफ केस नहीं किया। वहीं, आपने देखा कि अनिरुद्ध के पिता और मां अर्शी को झनक के खिलाफ भड़काएंगे।
अर्शी को भड़काएंगे अनिरुद्ध के माता-पिता
रिपोर्ट्स की मानें तो अर्शी झनक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करेगी। वो झनक को सजा दिलवाना चाहती है। हो सकता है कि अर्शी की इस चाल से अनिरुद्ध और झनक एक बार फिर करीब आ जाएं। झनक अर्शी और अनिरुद्ध के रिश्ते का सच जानती है। वहीं, अर्शी जब झनक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाएगी तो अनिरुद्ध पूरे परिवार के खिलाफ जाकर उसका साथ देगा।
परिवार के खिलाफ जाएगा अनिरुद्ध?
वहीं, झनक बार-बार दावा कर रही है कि अर्शी का बच्चा अभी भी जिंदा है और उसकी अदला-बदली हुई है। झनक अर्शी के बच्चे का सच पता लगाना चाहती है, लेकिन अनिरुद्ध भी उसकी बात नहीं मान रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या झनक अपने ऊपर लग रहे आरोपों के बीच अर्शी के बच्चे का सच पता लगा पाएगी?
क्या झनक के खिलाफ चली अर्शी की चाल उसपर ही उल्टी पड़ जाएगी। अर्शी की चाल के साथ-साथ बिपाशा भी झनक के खिलाफ प्लान बना रही है। इस प्लान की खबर घर में किसी को नहीं है। क्या अर्शी की चाल से बिपाशा के प्लान पर पानी फिर जाएगा?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।