अनिरुद्ध ने बताया अर्शी को झूठा, झनक लेगी ये बड़ा फैसला
- स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अब शो में एक और बेहद दिलचस्प मोड़ आनेवाला है। झनक और अनिरुद्ध की खुशियों को एक बार फिर नजर लगने वाली है।
स्टार प्लस के सीरियल झनक में अब एक और दिलचस्प मोड़ आनेवाला है। बोस परिवार में अनिरुद्ध और झनक के संगीत का फंक्शन चल रहा होगा। तभी वहां, अर्शी, उसके पिता और उसकी मां सृष्टि मुखर्जी के साथ पहुंचेगी। वो सबके सामने बताएगी कि वो प्रेग्नेंट है। अर्शी का बात सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा। अर्शी का दावा सुनकर अनिरुद्ध और झनक के भी होश उड़ जाएंगे। हालांकि, अनिरुद्ध अर्शी के दावे को गलत बताएगी। झनक अनिरुद्ध से ही नाराज हो जाएगी।
अर्शी ने अनिरुद्ध को बताया सच
अर्शी अपने माता-पिता के साथ बोस हाउस पहुंचेगी। वो कहेगी कि प्रेग्नेंट है। इसपर झनक अनिरुद्ध से कहेगी कि उसने कहा था कि अर्शी और उसका कोई वैसा रिश्ता नहीं है। इसपर अनिरुद्ध कहेगा कि वो सच कह रहा था। उसे नहीं पता कि अर्शी ऐसे दावे क्यों कर रही है। झनक अनिरुद्ध की बात सुनकर उसपर बुरी तरह नाराज हो जाता।
झनक ने लिया बड़ा फैसला
झनक अनिरुद्ध से कहेगी कि अगर अर्शी दीदी कह रही हैं कि वो बच्चा आपका है तो आपको उसकी जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी। झनक अर्शी और अनिरुद्ध के लिए बड़ा फैसला लेगी। वो कहेगी कि अनिरुद्ध की जिम्मेदारी अर्शी की तरफ है। इसलिए वो अनिरुद्ध से शादी नहीं करेगी।
क्या सच बोल रही अर्शी?
वहीं, बोस परिवार का एक बड़ा राज भी सामने आनेवाला है। अप्पू दीदी अनिरुद्ध के सामने बताएंगी की ललॉन का परिवार बहुत अमीर था लेकिन काका यानी अनिरुद्ध के पापा ने सारा पैसा ले लिया। अनिरुद्ध ये सुनकर हैरान रह जाता है। वो ललॉन से उसे पूरी बात बताने के लिए कहता है। हालांकि, ललॉन अनिरुद्ध से कहता है कि अभी ये बातें करने का सही समय नहीं है। अब शो में देखना दिलचस्प होगा कि अनिरुद्ध के पिता की सच्चाई कब सामने आएगी? वहीं, क्या अर्शी सच बोल रही है या झूठ?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।