Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Upcoming Spoiler Alert Anirudh Big Announcement Says want to marry jhanak arshi to leave bose house star plus

Jhanak Spoiler: अनिरुद्ध ने झनक को शादी के लिए किया प्रपोज, क्या करेगी अर्शी?

  • स्टार प्लस के सीरियल में एक और ट्विस्ट आनेवाला है। अनिरुद्ध पूरे परिवार को एक बड़ा झटका देने वाला है। वो सभी घरवालों के सामने कहेगा कि वो झनक से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। अर्शी ये सुनकर बोस परिवार को छोड़ कर चली जाएगी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 08:36 PM
share Share
Follow Us on

स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अभी तक सीरियल में आपने देखा कि झनक को फंसाने के लिए बिपाशा ने एक चाल चली थी। बिपाशा ने झनक के फोन से आदित्य को मैसेज भेजा था कि वो आदित्य से शादी करना चाहती है। हालांकि, झनक ने इस बात से इनकार कर दिया। इसके बाद, बोस परिवार में पुलिस ने सभी के फिंगर प्रिंट्स लिए। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार झनक के फोन से आदित्य को मैसेज किसने किया।

घरवालों को अनिरुद्ध देगा झटका

फिंगर प्रिंट्स की रिपोर्ट आते ही इस सच से पर्दा उठेगा कि झनक के फोन से मैसेज किसने किया था। इस बीच सीरियल का नया प्रोमो आया है। इसमें देखने को मिला कि अनिरुद्ध अपने पूरे परिवार को एक बड़ा झटका देने वाला है। वो सबके सामने कहेगा कि वो झनक से प्यार करता है और उससे शादी करेगा।

अनिरुद्ध को अर्शी से चाहिए मुक्ति

शो के नए प्रोमो में देखने को मिला कि अनिरुद्ध और झनक साथ में घर के अंदर आते हैं। इधर अर्शी पूरे परिवार के साथ खड़ी होती है। वो अनिरुद्ध को देखते ही कहेगी कि वो आखिरी बार सबसे कह रही है कि उसे इस इंसान (अनिरुद्ध) के साथ नहीं रहना है। अनिरुद्ध भी अर्शी से कहेगा कि मैं भी आखिरी बार कह रहा हूं कि मुझे तुमसे मुक्ति चाहिए।

झनक से शादी करना चाहता है अनिरुद्ध

इसके बाद, अनिरुद्ध सभी परिवारवालों के सामने कहेगा कि वो झनक से बेहद प्यार करता है और फिर वो झनक से कहेगा कि वो उससे शादी करना चाहता है। बोस परिवार के साथ-साथ झनक भी ये सुनकर हैरान रह जाती है। इसके बाद, अर्शी को बोस हाउस से बाहर जाते देखा जाता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अनिरुद्ध के प्रपोजल का झनक क्या जवाब देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें