Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Upcoming Spoiler Alert Amid New Twist Another Love Story Brewing Anirudh Sister and Doctor sen

बोस हाउस में जारी है तमाशा, शो में शुरू होगी नई लव स्टोरी

  • स्टार प्लस के सीरियल झनक में एक और लव स्टोरी पक रही है। आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक अनिरुद्ध की बहन मिमी और डॉक्टर सेन के बीच प्यार की कहानी शुरू होगी। वहीं, बोस हाउस में तनाव बढ़ता जाएगा।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 12:55 PM
share Share
Follow Us on

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखना कि झनक का गुजराती परिवार में स्वागत हो गया है। वहीं, बोस परिवार में ललॉन के आने के बाद से तनाव बढ़ता जा रहा है। ललॉन सारा काम अनिरुद्ध के भइया भाभी और अनिरुद्ध के माता-पिता से करवा रहा है। काम के बोझ के चलते अनिरुद्ध की मां और बिपाशा के बीच टकराव देखने को मिल रहा है। इधर विहान की मां झनक पर हुकुम चला रही है और झनक उनकी हर बात चुपचाप सुन रही है।

झनक में शुरू होगी नई लव स्टोरी

अनिरुद्ध के परिवार की किस्मत पलटने के बाद घर में हर रोज तमाशे देखने को मिल रहे हैं। अनिरुद्ध के पिता ने जो हरकत की उससे उनकी बेटी को बहुत तकलीफ पहुंची है। वो अपने मन का बात करने के लिए डॉक्टर सेन के पास जाती है। डॉक्टर सेन और मिमी के बीच पहले टकराव का रिश्ता था, लेकिन अब वो डॉक्टर सेन के पास वो अपनी तकलीफें लेकर पहुंची है।

अनिरुद्ध की बहन की होगी शादी

आनेवाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि डॉक्टर सेन और मिमी के बीच लव स्टोरी की शुरुआत होगी। डॉक्टर सेन मिमी की बातें एक दोस्त की तरह सुनेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही दोनों की लव स्टोरी आगे बढ़ेगी और डॉक्टर सेन मिमी को शादी के प्रपोज करेंगे।

बोस हाउस में जारी है तमाशा

बोस हाउस की बात करें तो अब घर का सारा काम बिपाशा और अनिरुद्ध की मां पर आ गया है। बिपाशा और अनिरुद्ध की मां के बीच काफी अच्छे रिश्ते थे, लेकिन काम के बोझ की वजह से बिपाशा और अनिरुद्ध की मां के बीच लड़ाइयां देखने को मिलेंगी। बिपाशा काम से बचने की कोशिश करेगी और अनिरुद्ध की मां उसपर बुरी तरह चिल्लाएंगी। आज के एपिसोड में आपको बिपाशा और ललॉन के बीच भी तीखी बहस देखने को मिलेगी। ललॉन ने साफ कर दिया है जबतक ये लोग सुधरेंगे नहीं तबतक इन्हें ऐसे ही काम करना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें