अनिरुद्ध के पिता ने ललॉन को दिया ये ऑफर, बस्तीवालों ने दिया जवाब
- स्टार प्लस के सीरियल झनक में बोस परिवार मुसीबत से जूझ रहा है। अनिरुद्ध अपने पिता के ही खिलाफ हो गया है। शुभो ललॉन को पैसे देने जाएगा। वहां, बस्ती में उसे सब घेर लेंगे। बिपाशा और मृणालिनी के बीच भी बहस देखने को मिली।
स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि झनक मुंबई चली गई है और वो किडनैप हो गई है। वहीं, अनिरुद्ध के परिवार पर भी मुसीबत आ गई। अनिरुद्ध के परिवार को सात दिनों में अपना घर खाली करके जाना है। इस मुसीबत से बचने के लिए अनिरुद्ध के पिता, माता, बिपाशा और लाल बस्ती में जाएंगे। अनिरुद्ध के पिता के बस्ती में पहुंचते ही सभी बस्ती वाले वहां आ जाएंगे। अनिरुद्ध के पिता को डर है कि उनके हाथ से उनका पैसा और घर जानेवाला है।
बस्ती वालों से बोस परिवार की बहस
अनिरुद्ध के पिता जैसे ही ललॉन के घर पहुंचेंगे वो उसे बाहर से ही आवाज देने लगेंगे। उनके आवाज देने पर बस्ती के लोग भी ललॉन के घर के बाहर आ जाएंगे। वो सब अनिरुद्ध के परिवार को देखकर गुस्सा करेंगे। बिपाशा जैसे ही कुछ बोलेगी बस्ती के लोग उसका मुंह बंद करवा देंगे।
कोर्ट में लड़ेगा ललॉन
अनिरुद्ध के माता-पिता जब बस्ती में पहुंचेंगे तो उसी वक्त वहां छोटॉन और मृणालिनी भी पहुंच जाएंगे। इसी के साथ, वहां अनिरुद्ध भी पहुंच जाएगा। अनिरुद्ध के पिता बार-बार कहेंगे कि उन्हें ललॉन से अकेले में बात करनी है, लेकिन ललॉन का परिवार और बस्ती वाले इस बात के लिए राजी नहीं होगा। इसके बाद, अनिरुद्ध के पिता ललॉन को 20 लाख रुपये ऑफर करेंगे। वो उससे कहेंगे कि 20 लाख रुपये वो रख ले और केस वापस ले ले। हालांकि, ललॉन साफ करेगा कि वो अपना केस वापस नहीं लेगा। वो कोर्ट में ही शुभांकर को मिलेगा।
आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि बिपाशा को चिंता हो रही है कि ललॉन क्या प्लानिंग कर रहा है। वहीं, लाल को यकीन है कि उसके काका इस मुसीबत से सबको बचा लेंगे। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो कोर्ट में शुभू को हार मिलेगी। अब अनिरुद्ध का पूरा परिवार सड़क पर आनेवाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।