Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Spoiler Alert Bipasha New Plotting Insults Appu Di Blamed Jhanak For situation Star Plus Serial

Jhanak: झनक के खिलाफ बिपाशा की नई चाल, अप्पू की होगी बेइज्जती

  • स्टार प्लस के सीरियल में आप जल्द ही देखेंगे कि बिपाशा की असलियत सबके सामने आनेवाली है। खुद का सच बाहर आने के बाद बिपाशा झनक से बदला लेने के लिए एक नई चाल चलेगी। इस चाल में अप्पू दी फंस जाएंगी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Dec 2024 01:52 PM
share Share
Follow Us on

स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। हाल ही के एपिसोड में आपने देखा था कि कैसे झनक के फोन से बिपाशा ने आदित्य को मैसेज भेजे थे। अब बिपाशा की ये चाल घर के सभी सदस्यों के सामने आनेवाली है। पूरे घर के सामने इस तरह बेइज्जत होने पर बिपाशा झनक से बदला लेने का प्लान बनाएगी। बिपाशा की इस चाल में अप्पू दी भी फंस जाएंगी। बिपाशा भीड़ के सामने अप्पू दीदी की बेइज्जती कराएंगी।

बिपाशा की चाल का अप्पू दीदी होंगी शिकार

indiaforums.com की रिपोर्ट के मुताबिक, झनक अप्पू दीदी को एक गाने के प्रोगराम में ले जाने की बात करेगी। अप्पू दीदी को गाने का शौक है। वो झनक की बात मान जाएंगी। झनक अप्पू दीदी की मदद करना चाहती हैं, लेकिन बिपाशा इसमें अपनी चाल चलेगी। वो अप्पू दीदी से कहेगी कि झनक ने उनसे कहा है कि वो उन्हें (अप्पू दीदी) कॉन्सर्ट में लेकर जाएं।

अप्पू दीदी की होगी भयंकर बेइज्जती

अप्पू दीदी बिपाशा की बातों में आ जाएंगी। वो उसके साथ गाना गाने के लिए जाएंगी। हालांकि, बिपाशा अप्पू दीदी को ऐसी जगह ले जाएगी जहां का क्राउड़ बेहद गंदा होगा। अप्पू दीदी जैसे ही स्टेज पर चढ़ेंगी, क्राउड से लोग हूटिंग करने लगेंगे, अप्पू दीदी का जमकर मजाक उड़ाएंगे। अप्पू दीदी इस बात से काफी निराश हो जाएंगी। अप्पू दीदी दुखी होकर घर आएंगी।

क्या झनक बिपाशा की चाल का देगी जवाब?

जब घर में सबको बता चलेगा कि अप्पू दीदी के साथ ये सब हुआ है, हर कोई हैरान रह जाएगा। इस पूरी घटना का आरोप झनक पर लगेगा क्योंकि उसी से अप्पू दीदी को प्रोग्राम में चलने के लिए कहा था। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अप्पू दीदी भी झनक से नाराज हो जाएंगी?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें