Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Shocking Update Arshi aka Chandni to leave star plus show after leap

झनक में लीप के बाद नजर नहीं आएंगी एक्ट्रेस, शो को कहा अलविदा

  • स्टार प्लस के सीरियल झनक में अब दर्शकों को बेसब्री से लीप का इंतजार है। शो में लीप आने के बाद कहानी पूरी तरह बदल जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो शो की एक अहम किरदार ने शो को अलविदा कह दिया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 11:39 AM
share Share
Follow Us on

स्टार प्लस के सीरियल झनक में आपने देखा कि झनक गुजरात पहुंच चुकी है। उसकी मुलाकात डॉक्टर विहान से हुई है। डॉक्टर विहान झनक को अपने घर ले जाने का प्लान बना रहे हैं। वहीं, विहान का दोस्त झनक से पूछता है कि क्या विहान के घर जाने पर वो विहान की पत्नी बनने का नाटक कर सकती है। झनक ये सुनकर शॉक हो जाएगी। वो पहले तो सवाल-जवाब करेगी, लेकिन आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक विहान के दोस्त की बात मान जाएगी। हालांकि, झनक अपनी असली पहचान विहान और उसके दोस्त को नहीं बताएगी।

शो को इस एक्ट्रेस ने कहा अलविदा

शो में लीप की खबर के बीच में indiaforums.com की मानें तो शो में अर्शी का किरदार निभाने वाली चांदनी शो को अलविदा कह चुकी है। शो में उनके कुछ एपिसोड्स दिखाए जाएंगे। इसके बाद अर्शी आपको शो में नहीं दिखाएंगी। लीप के बाद शो से अर्शी की कहानी खत्म हो जाएगी। यही वजह है उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है। 

गुजरात में झनक शुरू करेगी नई जिंदगी

इधर गुजरात में झनक अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने वाली है। वो विहान के बच्चे की जिम्मेदारी लेने को तैयार है। वहीं, लीप के बाद आप देखेंगे कि झनक विहान की बच्ची की जिम्मेदारी लेगी। वहीं, अनिरुद्ध के पास एक लड़का होगा। बाद में अपने बच्चों की वजह से झनक और अनिरुद्ध की करीबियां होंगी। 

अनिरुद्ध सबके सामने लाएगा झनक की असली पहचान?

रिपोर्ट्स की मानें तो झनक और अनिरुद्ध की मुलाकात होगी। अनिरुद्ध विहान को झनक की असली पहचान बताएगा। झनक की पहचान सामने आने के बाद सब कोई हैरान रह जाएगा। इधर अनिरुद्ध के मां-पिता जल्द ही बोस परिवार में वापस आएंगे, लेकिन इस बार बोस हाउस में उन्हें घर के काम भी करने पड़ेंगे। ललॉन ने साफ कर दिया है कि वो उन्हें सिर्फ घर में रहने दे रहा है। घर अभी भी उसी के नाम पर है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें