Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Actress Hiba Nawab Aka Dolly Sohi Who Fighting With Cervical Cancer She Slams Poonam Pandey Fake Publicity Stunt

'जो पहले से इस दर्द से गुजर रहा है...' पूनम पांडे पर भड़कीं सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहीं झलक एक्ट्रेस डॉली सोही

  • झनक एक्ट्रेस डॉली सोही ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने पूनम पांडे की हरकत पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पूनम पांडे आपको शर्म आनी चाहिए।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 Feb 2024 09:59 AM
share Share
Follow Us on

Dolly Sohi On Poonam Pandey Fake Death News: पनूम पांडे इस वक्त हर तरफ ट्रोल की जा रही हैं। पूनम ने बीते दिनों जागरूकता के नाम पर खुद के सर्वाइकल कैंसर से मरने की झूठी खबर फैलाई थी। पूनम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि उनकी मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से हो गई है। पूनम की मौत की खबर ने हर किसी को हिला कर रख दिया था। लेकिन एक ही दिन बाद पूनम वापस जिंदा होकर लौट आईं। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि वो जिंदा हैं और ये सब उन्होंने लोगों को सर्वाइकल कैंसर से जागरूक करने को लेकर किया था। उनकी इस हरकत पर सभी ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई। ऐसे में अब झनक एक्ट्रेस डॉली सोही ने पूनम की इस हरकत पर उनकी जमकर क्लास लगाई।

सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहीं डॉली ने लगाई पूनम की क्लास

झनक एक्ट्रेस डॉली सोही ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने पूनम पांडे की हरकत पर नाराजगी जताई। डॉली ने लिखा, 'आपको शर्म आनी चाहिए पूनम पांडे। अपनी मौत का नाटक करने और झूठी खबर फैलाने के लिए और किसी ऐसे व्यक्ति की मानसिक स्थिति को ठेस पहुंचाने के लिए जो पहले से ही इस बीमारी से जूझ रहा है और इस दर्द से गुजर रहा है।'

सर्वाइकल कैंसर की वजह से डॉली ने झनक को कहा अलविदा

डॉली सोही टीवी के फेमस शो झनक में हिबा नवाब के किरदार में नजर आ रही थीं। उन्होंने हाल ही में में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया, 'वो सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही हैं। कीमोथेरेपी पूरी हो चुकी है और अब उनका रेडिएशन शुरू हो चुका है। पिछले कई महीनों तक उन्होंने अपनी सेहत पर पूरी तरह से ध्यान नहीं दिया, लेकिन अब वो इसको गंभीरता से लेते हुए सिर्फ इसी पर फोकस करना चाहती हैं। इसी वजह से मैंने झनक शो को छोड़ दिया है और अब मैं पूरी तरह से अपनी हेल्थ पर ध्यान देना चाहती हूं। मेरे इस फैसले को प्रोडक्शन हाउस ने पूरा समर्थन दिया।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें