Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीjhalak dikhla jaa 11 winner manisha rani expresses her gratitude to god says kuchh bhi accident

झलक दिखला जा 11 विनर मनीषा रानी हुईं इमोशनल, बोलीं- आंख भर आती है जब…

  • मनीषा रानी झलक दिखला जा 11 में अपनी जीत की खुशी में हैं। इस जर्नी के लिए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से ईश्वर सहित कई लोगों को धन्यवाद दिया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 March 2024 10:12 AM
share Share
Follow Us on

मनीषा रानी झलक दिखला जा 11 की विनर बन चुकी हैं। शो में उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री थी। मनीषा अपनी इस जीत पर खुश होने के साथ इमोशनल भी हैं। उन्होंने एक पोस्ट करके अपनी जर्नी को याद किया है। इसमें लिखा है कि जीत के दिन जैसे-जैसे बीतते जा रहे हैं वह ईश्वर की शुक्रगुजार है कि कैसे उन्होंने इस शो में हिस्सा लेने की राह बनाई। इस पोस्ट में उन्होंने रित्विक धनजानी की तारीफ भी की है।

ईश्वर की आभारी हूं

बिहार के शहर मुंगेर की मनीषा रानी स्टार बन चुकी हैं। वह डांस के लिए अपना घर छोड़कर आईं और डांस रिऐलिटी शो जीत लिया। इसे वह सबसे बड़ी खुशी मानती हैं। जीत के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने दिल की बात लिखी है। मनीषा लिखती हैं, झलक दिखला जा जीते हुए जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं, मैं ईश्वर की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस शो का हिस्सा और सोनी टीवी का मेंबर बनाया।

मिले प्यारे लोग

मनीषा आगे लिखती हैं, वो कहते हैं ना कुछ भी एक्सीडेंट नहीं होता... सब कुछ डेस्टिनी है... झलक में वाइल्ड कार्ड जाना भी। आंखें भर आती हैं ऑफकोर्स खुशी से जब इस पूरे सफर के बारे में सोचती हूं और सारे प्यारे लोग मुझे वहां मिले... जजेज, होस्ट से लेकर कंटेस्टेंट्स तक।

रित्विक को खास शुक्रिया

खासतौर पर रित्विक धनजानी आपके बारे में क्या बोलें... थैंक यू आपने मुझे इतना मोटिवेट किया ऑन ऐंड ऑफ कैमरा। पूरे शो में आपने जो प्यार और सम्मान दिया उसके लिए शुक्रिया... मुझे शो पर आपकी वजह से लगा कि मुझे सराहा और प्यार किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें