Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhalak Dikhhla Jaa 11 Manisha Rani On Being The Mentor On Salman Khan Bigg Boss OTT 3 Elvish Yadav Abhishek Malhan

Bigg Boss Ott 3: सलामन खान की जगह इस बार शो में चलेगा बिग बॉस ओटीटी 2 के इन कंटेस्टेंट का हुकूम? नाम जानकर लगेगा झटका

  • 'बिग बॉस ओटीटी 3' को लेकर हर दिन नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। ऐसे में शो में जाने के लिए अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 28 April 2024 10:13 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3: सलमान खान इन दिनों अपने कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस शो को लेकर हर दिन नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। ऐसे में शो में जाने के लिए अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं। शो से अब तक कई बड़े नाम जुड़ते नजर आरहे हैं। ऐसे में अब दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है। इसी बीच अब शो को लेकर एक और नई जानकारी सामने आई है। बीते दिनों चर्च थी कि 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव, अभिषेक कुमार और मनीषा रानी 'बिग बॉस ओटीटी 3' में सलमान खान की जगह बतौर मेंटर नजर आएंगे। इस खबर पर अब मनीषा रानी ने रिएक्टर करते हुए सच बताया है।

मनीषा ने किया 'बिग बॉस ओटीटी 3' में मेंटर बनने पर रिएक्ट

मनीषा रानी ने हाल ही में टेलीचक्कर के साथ बातचीत में 'बिग बॉस ओटीटी 3' में मेंटर बनने को लेकर बात की है। इस दौरान जब मनीषा रानी से पूछा गया कि क्या वो वाकई में इस बार 'बिग बॉस ओटीटी 3' में बतौर मेंटर नजर आएंगी। इस पर मनीषा ने कहा, 'ऐसी खबरें अभी तक मुझ तक नहीं पहुंची हैं, लेकिन यह मेरी एजेंसी के पास आई होगी, क्योंकि वे पहले चीजों को ठीक करेंगे और फिर यह मेरे पास आएगी।' इसलिए मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।'

मेंटर को दिया जाता है सारा क्रेडिट

मनीषा से कहा गया कि ट्विटर पर इस बात को लेकर बहस छिड़ी हुई है कि जब भी किसी रियलिटी शो में मेंटर गए हैं तो कंटेस्टेंट को क्रेडिट नहीं दिया जाता है और मेंटर सारा क्रेडिट लेकर चले जाते हैं। कितनी अहमियत रखते हैं मेंटर? इस पर मनीषा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि बिग बॉस में भी कभी मेंटोर आए हो, मैंने तो आज तक नहीं देखा। और अगर इस बार आ रहे हैं तो मुझे लगता है कि जो बात कंटेस्टेंट में होगी किसी में नहीं, क्योंकि बिग बॉस में हमेशा ही कंटेस्टेंट इंडिविजुअल गेम खेलते हैं और लोगों को पसंद आते हैं। मेंटर को क्रेडिट जरूर मिलना चाहिए। लेकिन अगर कंटेस्टेंट अच्छा गेम खेलेंगे तो लोग उन्हें पसंद करेंगे।’

खतरों के खिलाड़ी 14 को लेकर भी की बात

इसके साथ ही मनीषा से रोहित शेट्टी के अपकमिंग स्टंट बेस्ड शो 'खबरों के खिलाड़ी 14' में जाने पर भी अपनी बात रखी। मनीषा से पूछा गया कि क्या वो रोहित के शो का हिस्सा बनेंगी। इस पर उन्होंने कहा, 'कई सारी चीजों पर बात चल रही है। लेकिन जब तक कंफर्म ना हो कुछ बोलना अच्छी बात नहीं है। क्या पता डन हो या ना हो, तो जब कुछ होगा तो आपको पता चल जाएगा।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें