Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJasmin Bhasin Eyes Hindi Actress Shows Condition on Camera After Corneal Injury

जैस्मिन भसीन ने दिखाया अब कैसा है आंखों का हाल, कॉन्टैक्ट लेंस लगाने से डैमेज हो गया था कॉर्निया

  • जैस्मिन भसीन को कॉन्टैक्ट लेंस लगाना इतना महंगा पड़ जाएगा यह शायद उन्होंने नहीं सोचा था। भयानक दर्द से गुजरने के बाद अब उन्हें मुंबई में वापस स्पॉट किया गया तो एक्ट्रेस ने दिखाया कि अब कैसा है उनकी आंखों का हाल।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 06:07 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 14 का हिस्सा रहीं टीवी एक्टर जैस्मिन भसीन को आंखों में कॉन्टैक्ट लेंस लगाना बहुत महंगा पड़ गया। पिछले दिनों उनकी आंखों का कॉर्निया डैमेज होने की खबर आई थी। अब एक्ट्रेस ने बताया है कि उनकी आंखें पहले से काफी बेहतर हैं और सुधार हो रहा है। जैस्मिन को हाल ही में फ्लोरल पिंक आउटफिट के साथ सनग्लासेज लगाए मुंबई में स्पॉट किया गया। प्यारी सी मुस्कान के साथ पापाराजी से मिलीं जैस्मिन से जब पूछा गया कि अब उनकी आंखें कैसी हैं तो उन्होंने कहा, "बिलकुल अच्छी हैं।"

अब कैसा है जैस्मिन की आंखों का हाल?

एक्ट्रेस ने चश्मा निकालकर पैप्स को दिखाया कि अब वो पहले से काफी ठीक हैं। पिछले दिनों ही जैस्मिन भसीन के बॉयफ्रेंड अली गोनी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके उनके प्रति सपोर्ट दिखाया था। अली ने पोस्ट में जैस्मिन को सबसे स्ट्रॉन्ग लड़की लिखा। जैस्मिन भसीन की आंखों में हुई दिक्कत के चलते फैंस काफी परेशान हो गए थे और लगातार सोशल मीडिया पर उनकी सेहत को लेकर कमेंट आ रहे थे। हालांकि अब जब उन्हें पब्लिकली स्पॉट किया गया है तो उन्होंने खुद साफ कर दिया है कि एक्ट्रेस की हालत ठीक है और लगातार बेहतर हो रही है।

जैस्मिन भसीन को कैसे हुई यह परेशानी?

एक्ट्रेस ने आंखों में लेंस लगाए थे जिसके बाद उन्हें भयानक दर्द होना शुरू हो गया। उन्होंने किसी तरह इन्हें निकाला और डॉक्टर के पास जाने पर पता चला कि उनकी आंखों का कॉर्निया डैमेज हो गया है। डॉक्टर ने जैस्मिन को ट्रीटमेंट देने के बाद उन्हें कुछ दिनों तक आंखों पर पट्टी बांधकर ही रहने की सलाह दी। एक्ट्रेस को आंखों पर पट्टी बांधे स्पॉट किया गया तो यह वीडियो मिनटों में वायरल हो गया और फैंस ने पूछना शुरू कर दिया कि बिग बॉस फेम एक्ट्रेस को क्या हुआ है।

भयानक दर्द के बावजूद पूरा किया कमिटमेंट

जैस्मिन एक इवेंट में शरीक होने दिल्ली पहुंची थीं जहां 17 जुलाई को उन्होंने आंखों में लेंस लगाए थे। भयानक दर्द के बावजूद एक्ट्रेस ने अपना कमिटमेंट पूरा किया और जिस इवेंट में शरीक होने पहुंची थीं वहां काला चश्मा लगाकर इस इवेंट में शरीक हुईं। हालांकि वहां से निकलते ही वह डॉक्टर के पास पहुंचीं तो उन्हें पता चला कि मामला गंभीर है। लेकिन अब फैंस राहत की सांस ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:जलने लगीं आंखें, दिखना हुआ बंद, दर्द से घंटों तक तड़पती रहीं जैस्मिन भसीन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें