Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJasmin Bhasin Cries as he remembered Siddharth Shukla death says i was in Kashmir had no network

सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर रो पड़ीं जैस्मिन भसीन, बोलीं- उनकी मौत से एक बात सीखी…

  • जब सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हुआ जैस्मिन भसीन उस वक्त मुंबई में नहीं थीं। वह कश्मीर में थीं और वहां नेटवर्क नहीं था। जैस्मिन ने बताया कि जब मुंबई आकर उन्हें यह खबर मिली तो पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई थी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 18 July 2024 02:28 PM
share Share

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हर किसी के लिए शॉकिंग था। जैस्मिन भसीन उनके साथ दिल से दिल तक में काम कर चुकी हैं। जब यह दुखद खबर आई तो जैस्मिन मुंबई में नहीं थीं। वह कश्मीर गई थीं। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान वो वक्त याद किया तो बुरी तरह रो पड़ीं। जैस्मिन ने बताया कि वहां इंटरनेट ना होने की वजह से उन्हें कुछ पता नहीं चल सका था। पर मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचीं तो लोगों की सुगबुगाहट कान में पड़ी। जब सच में खबर मिली तो वह सुन्न पड़ गई थीं।

लोग कर रहे थे उनकी ही बातें

जैस्मिन भसीन ने एक इंटरव्यू के दौरान दिवंगत को-स्टार सिद्धार्थ शु्क्ला को याद किया तो रो पड़ीं। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ के गुजरने के बाद उन्हें क्या सीख मिली। जैस्मिन बोलीं, यह खबर शॉकिंग थी। मैं कश्मीर में थी। मेरे पास इंटरनेट या फोन का नेटवर्क नहीं था। मैं एयरपोर्ट पहुंची तो लोग उनकी मौत के बारे में बातें कर रहे थे। मैंने जो सुना उस पर यकीन नहीं हुआ।

वक्त रह जाता है इंसान चला जाता है

जैस्मिन आगे बताती हैं, जैसे ही मैं मुंबई पहुंची, मैं सुन्न पड़ गई। मैं कई दिनों तक सुन्न रही। वह जा चुके थे। मैं यह सच स्वीकार ही नहीं कर पाई कि वह जा चुके हैं। उनकी मौत ने मुझे जीवन की सबसे बड़ी सीख दी कि कुछ भी परमानेंट नहीं है। तो वक्त रहते सारे गिले-शिकवे दूर कर लेने चाहिए, क्योंकि वक्त का कुछ पता नहीं। इंसान चला जाता है पर आप दर्द और पछतावे के साथ रह जाते हो कि काश बात कर ली होती।

सपोर्टर थे सिद्धार्थ

जैस्मिन ने बताया कि दिल से दिल तक में सिद्धार्थ ने उनका बहुत सपोर्ट किया था। वह नर्वस हो जाती थीं तो सिद्धार्थ उन्हें मोटिवेट करते थे। वह वैनिटी वैन में ना जाकर उन्हें सपोर्ट करते थे। जैस्मिन बोलीं, सेट पर वह मेरे बेस्ट फ्रेंड थे। हम साथ में खाते थे, पैक-अप के बाद साथ में जाते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें