Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीIsha Malviya Slam Rinku Dhawan For Commenting On Her Breakup With Samarth Jurel Says Khud Divorce Lia Hua Hai

रिंकू धवन पर भड़कीं ईशा मालवीय, कहा- खुद तलाकशुदा हैं, अपना रिश्ता संभाल नहीं पाईं और मुझे…

रिंकू धवन ने कुछ दिनों पहले ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल के ब्रेकअप पर अपना रिएक्शन दिया था जिस पर अब ईशा ने उन्हें अपना जवाब दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 May 2024 06:37 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट रहे ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल का कुछ दिनों पहले ब्रेकअप हुआ है। दोनों के ब्रेकअप से फैंस काफी दुखी हुए। वहीं रिंकू धवन जो दोनों के साथ शो में थीं उन्होंने इनके ब्रेकअप पर कमेंट किया था कि वह सरप्राइज नहीं हैं और उन्हें पता था कि ऐसा होगा। इसके अलावा रिंकू ने ईशा को लेकर कमेंट किए कि वह लोगों को यूज करती हैं। अब ईशा का रिंकू के स्टेटमेंट पर रिएक्शन आया है और उन्होंने ऐसा जवाब दिया है कि सुनकर रिंकू भी हैरान हो जाएंगी।

ईशा का जवाब

दरअसल, गलाटा प्लस से बात करते हुए ईशा ने रिंकू पर गुस्सा निकाला और कहा कि वह खुद तलाकशुदा हैं और अपना रिश्ता नहीं संभाल पाईं और अब वह 20 साल की लड़की पर कमेंट कर रही हैं। हां हम यंगस्टर्स हैं हमारा ब्रेकअप होता है, हम रिलेशनशिप में आते हैं, लेकिन वह तो तलाकशुदा हैं। मुझे ऐसा नहीं बोलना चाहिए था, लेकिन उन्हें भी दूसरों पर कमेंट नहीं करना चाहिए क्योंकि वह खुद की शादी नहीं संभाल पाई हैं।

क्या बोला था रिंकू ने

रिंकू ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मैं सरप्राइज नहीं हूं। मुझे पता था ऐसा होगा। मैंने समर्थ के साथ एक लड़ाई के दौरान कहा था कि 6 महीने के अंदर तुम अखबार में पढ़ोगे कि ईशा किसी और के साथ है। इस दौरान रिंकू ने ईशा को ओवर एंबिशियस भी कहा था और दावा किया था कि ईशा लोगों का इस्तेमाल करती हैं और फिर मूव ऑन कर लेती हैं। रिंकू ने कहा था, 'वह बहुत ही एंबिशियस लड़की हैं और इसमें कुछ गलत नहीं है। जो जब तक काम आए तब तक ठीक है फिर तो चले जाओ।'

रिंकू का कहना था कि आज कल यंगस्टर्स जल्दी मूव ऑन कर लेते हैं। बता दें कि शो के दौरान ईशा और रिंकू के बीच अच्छा बॉन्ड नहीं था। हालांकि समर्थ और रिंकू के बीच अच्छी बातचीत होती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें