Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीIsha malviya samarth jurel unfollow each other on instagram, breakup news shocked fans

ईशा मालवीय-समर्थ जुरेल का हुआ ब्रेकअप? सच हुई मुनव्वर फारुकी की भविष्यवाणी

  • मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार ने ईशा और समर्थ के ब्रेकअप पर की थी भविष्यवाणी हुई सच, अलग हुए दोनों।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 16 April 2024 02:20 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 17 में नज़र आई ईशा मालवीय की लव लाइफ सुर्ख़ियों में बनी रही थी। पहले एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ उनका विवाद दिखाया गया था। फिर बाद में मेकर्स ने किसी फिल्म की कहानी की तरह शो में मौजूदा बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल को शो में भेज दिया। ये लव ट्रायंगल ऑडियंस को पसंद आया था। लेकिन अब ताजा रिपोर्ट की माने तो अब इनका ब्रेकअप हो गया है और दोनों ने एक एक दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। अगर इस खबर में सच्चाई है तो मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार की दोनों के ब्रेकअप के ली की गई भविष्यवाणी सच साबित हुई है।

मुनव्वर ने की थी ब्रेकअप की भविष्यवाणी 
दरअसल, बिग बॉस 17 में रहने के दौरान मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार ने शर्त लगाई थी कि शो खत्म होने के इतने महीनों बाद ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल का ब्रेकअप होना तय है। दोनों की भविष्यवाणी सच हुई। पिछले कुछ समय से इनके ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में बनी हुई थी। यहां तक की शो खत्म होने के बाद कंटेस्टेंट के साथ हुई पार्टीज में भी ईशा और समर्थ अलग-अलग ही पहुंचे रहे थे। अब दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। हालांकि, एक्टर्स ने अभी अपने ब्रेकअप की खबर पर कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है।

 

isha on intimacy with samarth

अभिषेक-समर्थ की जोड़ी 

बता दें, बिग बॉस 17 के बाद से लगातार ईशा को बड़े ऑफर्स आ रहे हैं। हाल में एक्ट्रेस ने पार्थ समथान के साथ एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो शूट किया है। बिहाइंड द सीन वीडियो में एक्ट्रेस को पार्थ के साथ रोमांटिक होते देखा गया था। वहीं समर्थ और अभिषेक कुमार का रिश्ता पहले से सुधर गया है। शो में एक दूसरे के लिए अपशब्द कहने वाले ये एक्टर्स शो के बाहर हुई पार्टीज में एक दूसरे के साथ डांस करते दिखे थे। फैंस ईशा से ज्यादा इन दो एक्टर की जोड़ी को पसंद किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें